Big News: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18000 रुपए, रजिस्ट्रेशन शुरू

Big News:  दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने एक और बड़ी योजना का ऐलान कर दिया है. जिसमें दिल्ली स्थित सभी पुजारियों और ग्रंथियों को प्रतिमाह 18000 रुपए देने का ऐलान आप सरकार ने किया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आप संयोजक ने स्वयं इसकी घोषणा की. साथ ही कहा कि आज से ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिये जाएंगे. इससे पहले भी कई अन्य योजनाओं की घोषणा दिल्ली के अंदर हो चुकी हैं. हालांकि दुसरी पार्टियां इसे चुनावी सिगुफा बता रही हैं. खैस जो भी हो, योजना से काफी पुजारियों को व ग्रंथियों को लाभ मिलेगा.

ब्रिज का करते हैं काम

योजना की घोषणा करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पुजारी इंसान और भगवान के बीच की कड़ी है. “योजना समाज के उन लोगों के लिए है, जिनकी कभी किसी सरकार या संस्था ने चिंता नहीं की. उन्होंने कहा कि मंदिरों और गुरुद्वारों के जरिए ये लोग देश की धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण करते हैं. साथ ही आम जीवन में नैतिक मूल्यों को बनाए रखने में अपना योगदान देते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथी इंसान और भगवान के बीच ​ब्रिज का काम करते हैं,,

रोहिंग्याओं पर बोले केजरीवाल

दिल्ली में अवैध रोहिंग्याओं की लगातार हो रही गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को गिरफ्तार कर लीजिए. उनके पास इससे संबंधित पूरा आंकड़ा है. उनके आंकड़ों से पता चल जाएगा कि कहां, किसको और ​किस तरह बसाया गया? इसके अलावा केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुआ कहा कि बीजेपी नेताओं से अनुरोध है इस योजना को बंद न कराएं. क्योंकि इससे काफी पुजारियों को लाभ होने वाला है.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment