समस्तीपुर। बिहार में पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल के तहत समस्तीपुर जिले के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूट जाने से सभी डिब्बे इंजन से अलग हो गये।
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि समस्तीपुर स्टेशन से खुलकर बिहार संर्पक क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन नई दिल्ली जा रही थी, तभी चलती ट्रेन मे इंजन से जुड़े डिब्बे की कपलिंग टूट गई।
इस कारण ट्रेन के पीछे के सभी डिब्बे इंजन से अलग हो गये। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर इंजन से अलग हुए डिब्बे को जोड़ा। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...