बरेली समाचार: निजी अस्पताल से रविवार रात को गायब हुए बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। अस्पताल के कर्मचारियों ने निःसंतान दंपती से बच्चे का सौदा कर लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने पुलिस को सच्चाई बता दी है। चोरी हुए बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है।
देर रात चोरी हुआ था बच्चा
पीलीभीत निवासी सुशील का एक माह का बच्चा रविवार रात अपोलो अस्पताल के एनआईसीयू से गायब हो गया था। सोमवार सुबह छह बजे बच्चे के गायब होने का पता चला। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें सफेद शर्ट पहने एक युवक रात में अस्पताल जाता हुआ दिखाई दिया। अस्पताल स्टाफ ने खुद को बेकसूर बताकर सुशील के भाई को ही अपराधी बनाने की कोशिश की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने सुशील के भाई को छोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जब परिजनों ने पुलिस को बच्चे को नली लगाए जाने की बात बताई तो पुलिस को अस्पताल स्टाफ पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल संचालक आरिफ हुसैन, फैजान व अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस को सीसीटीवी में दिख रहे युवक की कद-काठी फैजान से मिलती-जुलती लगी। जिसके बाद पुलिस ने फैजान से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त सबलू के कोई बच्चा नहीं है। उसने अस्पताल से बच्चा चुराकर सबलू को दे दिया। इस काम के लिए चालीस हजार रुपये तय हुए थे। पुलिस ने सबलू को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया। जिला अस्पताल में बच्चे की जांच कराने के बाद पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया।