AUS vs IND: 141 रन पर छह विकेट गिरने के बावजूद क्यों लड़ाई में बनी हुई ही टीम इंडिया, एक नहीं दो-दो बड़े कारण

सिडनी: भारत ने पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक शनिवार को छह विकेट पर 141 रन बना लिए। टीम की कुल बढ़त 145 रन है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। भारत की कुल बढ़त अभी 200 रन के आंकड़े से काफी दूर है, लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को विश्वास है कि वो मैच में बने हुए हैं।

असमान्य उछाल से मिलेगा फायदा

दरअसल, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सिडनी क्रिकेट मैदान की पिच से मिल रहे असामान्य उछाल से टीम मैच में बनी रहेगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। कृष्णा ने दूसरे दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिच के कुछ हिस्सों से गेंद को परखना मुश्किल हो रहा है। गेंद कभी-कभी नीचे रह रही है। हमारे पास मैच में बने रहने का पूरा मौका है। हमें पर्याप्त उछाल हासिल कर बल्लेबाज को बल्ले की दोनों ओर से छकाना होगा और किनारा लगने पर कैच लपकने के लिए तैयार रहना होगा।’

 

आसान नहीं होगा चौथी पारी में रन चेज
एससीजी पर चौथी पारी में सर्वाधिक सफल रन चेज 2006 में हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के 288 रन के लक्ष्य का पीछा किया था। रिकॉर्ड्स पर नजर डाले तो साल 2000 के बाद से सिडनी में सिर्फ एक बार 200 से ज्यादा का टोटल चेज हो पाया है। यहां चार बार कोई टीम 200 से ज्यादा के स्कोर का पीछा करते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है तो सात बार ऐसा करते हुए टीम को हार भी मिली है। इसका मतलब है कि 200 रन से ज्यादा का कोई भी स्कोर भारत के लिए मैच बचाने वाला साबित हो सकता है।

उतार-चढ़ाव भरा रहा है कृष्णा का सफर
कृष्णा सीनियर टीम की तुलना में कम से कम तीन सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया आए थे। वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच खेलने वाली भारत ए टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस दौरान ए टीम के लिए मेलबर्न में अच्छी गेंदबाजी की थी। कृष्णा ने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2024 में केपटाउन में खेला था। इस तेज गेंदबाज के लिए यह सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा क्योंकि इस दौरान उन्हें न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी करानी पड़ी थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment