Apple का भारत में बंपर प्रोडक्शन, रेकॉर्ड iPhone एक्सपोर्ट देख घरबाया चीन

​ऐपल के लिए भारत मौजूदा वक्त में सबसे फायदेमंद मार्केट बना हुआ है, जहां चीन में iPhone की सेल लगातार गिर रही है। इसके विपरीत भारत में iPhone की सेल में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। यही वजह है कि ऐपल चीन की जगह भारत में ज्यादा संख्या में iPhone का प्रोडक्शन कर रहा है और हर दिन नए रेकॉर्ड बना रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो साल 2024 में ऐपल ने भारत में 1 लाख करोड़ iPhone एक्सपोर्ट के आंकड़े को पार कर लिया है। इससे आईफोन शिपमेंट बढ़कर 12.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये रह गया है। इसमें पिछले साल के मुकाबले में 4 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है।

घरेलू प्रोडक्शन में 15 से 20 फीसद का इजाफा

<strong>घरेलू प्रोडक्शन में 15 से 20 फीसद का इजाफा</strong>

भारत में पिछले कुछ वर्षों में लोकल प्रोडक्शन तेजी से बढ़ा है, जो बढ़कर 15 से 20 फीसद हो गया है। घरेलू प्रोडक्शन में एक साल में करीब 46 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे पहले ऐपल ने भारत से 9 बिलियन डॉलर के आईफोन का एक्सपोर्ट किया है। सरकार की रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन के प्रोडक्शन में इजाफे की वजह सरकारी प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव यानी PLI स्कीम है।

चीन की बढ़ सकती है मुसीबतें

<strong>चीन की बढ़ सकती है मुसीबतें</strong>

चीन Apple iPhone प्रोडक्शन का सबसे बड़ा गढ़ है। हालांकि चीन में लगातार आईफोन की सेल में गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही चीन और अमेरिकी की बीच जारी टकराव की वजह से ऐपल भारत में कारोबार शिफ्ट कर रहा है। अगर ऐसा ही सिलसिला चलता रहा है, तो चीन में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग में भारी गिरावट हो सकती है, जिससे चीन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।

भारत में तेजी से बढ़ेगा iphone प्रोडक्शन

<strong>भारत में तेजी से बढ़ेगा iphone प्रोडक्शन</strong>

एक्सपर्ट की मानें, तो अगर ऐसा ही मोमेंटम जारी रहता है, तो भारत अगले कुछ वर्षों में 30 बिलियन डॉलर एनुअल प्रोडक्शन आंकड़े को पार कर सकता है। ऐपल की ओर से रिटेल सेल में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। हालांकि मौजूदा वक्त में ऐपल के लिए भारत पांचवां बड़ा मार्केट है। यूके ऐपल का चौथा और जापान पांचवा सबसे बड़ा मार्केट है। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल आईफोन सेल में तेजी आ सकती है, जिससे ऐपल पांचवे पायदान से आगे पहुंच सकता है।

iPhone एक्सपोर्ट में किसकी कितनी हिस्सेदारी

<strong>iPhone एक्सपोर्ट में किसकी कितनी हिस्सेदारी</strong>

आंकड़ों की मानें, तो भारत से एक्सपोर्ट होने वाले iPhone में Foxconn की हिस्सेदारी 54 फीसद है। इसके बाद 29 फीसद के साथ टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और 17 फीसद के साथ pegatron का नंबर आता है, जिसका हाल ही में टाटा ने अधिग्रहण किया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment