लखनऊ। पिछले महीने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो जवानों की हत्या में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध शराब तस्कर की मंगलवार को गाजीपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद मौत हो गई। उन्होंने बताया कि संदिग्ध पर एक लाख रुपये का इनाम था और वह सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नोएडा इकाई और गाजीपुर पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया था।
उसे इलाज के लिए गाजीपुर के जिला अस्पताल लाया गया, जहां मंगलवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी की पहचान पटना (बिहार) निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू (25) के रूप में हुई है और उस पर एक लाख रुपये का नकद इनाम था।
शराब तस्करों ने दोनों जवानों की हत्या की थी
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश ने सोमवार देर रात बताया कि 19/20 अगस्त की रात को आरपीएफ के दो कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद ट्रेन संख्या 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी रोकने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान शराब तस्करों ने दोनों कांस्टेबलों की बेरहमी से पिटाई कर दी और उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे दोनों कांस्टेबलों की मौत हो गई। एडीजी कानून व्यवस्था एवं एसटीएफ ने बताया कि इस मामले में मोहम्मद जाहिद वांछित था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
जाहिद घटना का मुख्य साजिशकर्ता था
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया, ”पटना निवासी जाहिद उर्फ सोनू मुठभेड़ में घायल हुआ है, जबकि दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। राजा ने बताया कि जाहिद आरपीएफ जवानों पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था। हमें सूचना मिली थी कि वह फिर से दिलदारनगर के पास उसी रास्ते से शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है।”
एसपी ने बताया, ”गाजीपुर पुलिस और एसटीएफ की नोएडा यूनिट की टीम ने जाहिद को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।” उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”जाहिद को पहले सीएचसी ले जाया गया और वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के बाद उसकी मौत हो गई। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” अधिकारी ने बताया कि 19-20 अगस्त की घटना में शामिल छह अन्य लोगों को दो अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।