नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। इसके बाद से ही पार्टी के अंदर गुटबाजी और सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच खींचतान की चर्चा हो रही है। मंगलवार को बजट 2024 पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने बजट की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वे यूपी में हराने वालों को भी नहीं हटा पा रहे हैं।
यूपी नतीजों के बहाने पीएम मोदी से लेकर योगी तक को घेरा
यूपी में बीजेपी की हार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनकी हालत ऐसी है कि वे यूपी में बीजेपी को हराने वालों को भी नहीं हटा पा रहे हैं. अखिलेश यादव ने इस दौरान पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक सभी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, ‘अगर उन्होंने 10 साल में यूपी में काम किया होता तो वे हारते नहीं उनकी सीटें इतनी कम नहीं होतीं। पीएम मोदी को वाराणसी से 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतना चाहिए था। कितने वोटों से जीते।’
इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आपको बता रहा हूं कि जब से ये लोग हारे हैं, इनकी हालत ऐसी हो गई है कि जब हम इन्हें देखते हैं तो नमस्ते भी नहीं करते। इस दौरान समाजवादी पार्टी और विपक्षी दलों के सांसद इस पर खूब मजे लेते नजर आए।
बजट 2024 को निराशाजनक बताया
अखिलेश यादव ने बजट 2024 की आलोचना करते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है। इसमें किसानों, मध्यम वर्ग, गरीबों, बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘यूपी जैसे बड़े राज्य में जहां से सबसे ज्यादा सांसद चुने जाते हैं, हमें इस बजट में कुछ नहीं मिला है। 10 साल में राज्य को कोई नया आईआईटी, आईआईएम नहीं मिला। बजट से गरीबों, गांवों, बेरोजगारों की समस्याएं दूर हो गई हैं।’