लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अग्निवीर भर्ती को लेकर एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सरकार से सवाल किए। मायावती ने अपनी पोस्ट में कहा कि सेना में अग्निवीर के रूप में अल्पकालिक और अस्थायी भर्ती का मामला जनहित और राष्ट्रीय हित से जुड़ा मुद्दा है, जिस पर लोगों की चिंता बनी हुई है, लेकिन सरकार महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी जैसी राष्ट्रीय समस्याओं की तरह इस मामले में भी अप्रासंगिक बातें कर रही है, जो सही है?
केंद्रीय सुरक्षा बल पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की तैयारी कर रहे हैं
मायावती ने आगे कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की तैयारी कर रहे हैं, यह मीडिया में आया नया सरकारी बयान है लेकिन यह कोई नई बात नहीं है जो पहले न कही गई हो जिसे लोगों ने स्वीकार किया हो। सेना में भर्ती सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि जज्बे/सम्मान से जुड़ी है, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।
1. सेना में अग्निवीर के रूप में अल्पकालीन व अस्थाई भर्ती का मामला जन व देशहित से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की चिन्ताएं बरकरार हैं, किन्तु सरकार महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि जैसी राष्ट्रीय समस्याओं की तरह इस मामले में भी केवल इधर-उधर की बात कर रही है, जो क्या उचित?
— Mayawati (@Mayawati) July 13, 2024
अग्निवीर सेना भर्ती रैली का होगा आयोजन
आपको बता दें कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 14 जुलाई से 1 अगस्त तक आगरा के सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें प्रदेश के 12 जिलों आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के अभ्यर्थी भाग लेंगे। रैली में इस वर्ष अप्रैल में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास कर चुके युवा भाग लेंगे। इसमें करीब 15 हजार अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
तीन चरणों में होगी भर्ती
भर्ती तीन चरणों में होगी। पहले चरण में सेना भर्ती कार्यालय आगरा के सभी 12 जिलों के अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) वर्ग के युवा शामिल होंगे। दूसरे चरण में सैनिक टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट के केंद्रीय वर्ग के युवा आएंगे। तीसरे चरण का आयोजन सिपाही फार्मा वर्ग के लिए किया जाएगा। इसमें सिपाही टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही फार्मा वर्ग के लिए आयोजित रैली में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे।