अहमदाबाद में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य जलयात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

अहमदाबाद, भगवान जगन्नाथ, भव्य जलयात्रा, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल, भगवान जगन्‍नाथ की 147वीं रथयात्रा, Ahmedabad, Lord Jagannath, grand water procession, large number of devotees participated, 147th Rath Yatra of Lord Jagannath,

अहमदाबाद में भगवान जगन्‍नाथजी की जलयात्रा: भगवान जगन्‍नाथ की 147वीं रथयात्रा के लिए अहमदाबाद में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। फिर आज जेठ सुद पूनम के दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पहले जलयात्रा निकाली गई। गौरतलब है कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 7 जुलाई को निकलेगी।

बैंड बाजा के साथ भव्य जलयात्रा का आयोजन किया गया

आज अहमदाबाद में ढोल-नगाड़े, धजा पताका, बैलगाड़ी, बैंड बाजा के साथ भगवान जगन्नाथ की भव्य जलयात्रा निकाली गई। इस जलयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, हर साल जेठ सुद पूनम के दिन पारंपरिक जल यात्रा निकलती है। साबरमती नदी के सोमनाथ भुदार पर गंगा पूजन के बाद साबरमती नदी से 108 कलश भरकर भगवान जगन्नाथ की बारात जल भरे कलशों के साथ वापस मंदिर पहुंची।

भगवान जगन्नाथ का बपतिस्मा हुआ

जगन्नाथजी की षोडशोपचार पूजा विधि पूर्ण होने के बाद भगवान जगन्नाथ का अभिषेक किया गया। इस दौरान गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल और पी.पी. अविचलदेवाचार्यजी महाराज जलयात्रा के पूजन में शामिल हुए। जलयात्रा के बाद शाम को भगवान जगन्नाथ भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ सरसपुर मोसल जायेंगे। जहां बड़ी संख्या में सरसपुरवासी शामिल होंगे। जुलूस देर शाम रणछोड़राय मंदिर पहुंचेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts