मुजफ्फरनगर। जिले के नई मंडी क्षेत्र में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक अर्टिगा कार खड़े ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि मुजफ्फरनगर हाईवे पर चलती ट्रक से कार के टकराने की घटना में चार कपड़ा व्यापारियों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब अलीगढ़ से व्यापारी तीन कारों में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि यह हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...