रांची: दिउड़ी मंदिर मामले को लेकर रांची के कई आदिवासी संगठन बुधवार को दिउड़ी गांव में बैठक करेंगे। इसमें आदिवासी समन्वय समिति के लक्ष्मी नारायण मुंडा, पूर्व विधायक देवकुमार धान, धर्मगुरु बंधन तिग्गा शामिल होंगे। इससे पहले धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि 11 सितंबर को दिउड़ी में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। बता दें कि ट्रस्ट गठन का आदिवासी समुदाय विरोध कर रहा है।
मुख्यमंत्री सचिवालय में दिया आवेदन
इससे पहले सोमवार को दिउड़ी के कई ग्रामीण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके कांके रोड स्थित आवास पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों की मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। ग्रामीणों की ओर से आदिवासी समन्वय समिति के लक्ष्मी नारायण मुंडा ने मुख्यमंत्री सचिवालय में आवेदन दिया है।
लक्ष्मीनारायण मुंडा ने देवरी मंदिर में गठित ट्रस्ट पर उठाए सवाल
लक्ष्मीनारायण मुंडा ने देवरी मंदिर में गठित ट्रस्ट, मंदिर की जमीन के फर्जी हस्तांतरण और स्थानीय आदिवासियों को हाशिए पर धकेलने पर सवाल उठाए हैं। धर्मगुरु बंधन टिक्का ने कहा कि देवरी के ग्रामीण दो दिनों से मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे, लेकिन वे उनसे नहीं मिल पाए। ग्रामीण वहां अपने हक और अधिकार की बात कर रहे हैं। बुधवार को होने वाली बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होगी।