एयरपोर्ट के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिला, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश

एयरपोर्ट, विमान, इंजन का हिस्सा मिला, डीजीसीए, इंडिया एक्सप्रेस, एयरलाइन, Airport, plane, engine part found, DGCA, India Express, airline,

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर विमान के इंजन का हिस्सा मिलने से हड़कंप मच गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि धातु का यह टुकड़ा एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान का हो सकता है, जो सोमवार को एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में उतरा था। इस बीच, एयरलाइन ने कहा कि वह अभी पुष्टि नहीं कर सकती कि धातु के टुकड़े उसके विमान के थे या नहीं।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये हिस्से संभवत: विमान के इंजन के टूटे हुए ‘ब्लेड’ के हैं। हालांकि, तकनीकी टीम यह पता लगाएगी कि ये धातु के टुकड़े विमान के हैं या नहीं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वसंत विहार थाने को सोमवार रात 9.30 बजे विमान के टुकड़े गिरने की सूचना के संबंध में पीसीआर कॉल मिली। दावा किया गया कि विमान उनके फ्लैट के ऊपर से गुजरा था और उसमें से धातु के टुकड़े गिरे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts