मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के नीमच जिले का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में एक फरियादी गले में कागजों की माला डालकर जमीन पर रेंगते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस शख्स का नाम मुकेश प्रजापति है। वह सिंगोली तहसील के कांकरिया तलाई गांव का रहने वाला है। वह पिछले सात साल से भ्रष्टाचार के एक मामले की शिकायत लेकर चक्कर लगा रहा है। लेकिन हर बार कोई कार्रवाई नहीं होती। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह मजबूर होकर गले में शिकायती पत्रों की माला पहनकर, सिर पर चप्पल रखकर कलेक्ट्रेट पहुंचा और कहा कि अब तो मुझे न्याय दो।
मध्यप्रदेश के नीमच में मुकेश प्रजापति को अपनी आवाज प्रशासन तक पहुँचाने के लिए मजबूरन खुद को सड़क पर घसीटते हुए कलेक्टर कार्यालय तक जाना पड़ा। यह घटना न केवल प्रशासनिक तंत्र की असफलता की ओर इशारा करती है, बल्कि सरकार की आम जनता के प्रति उदासीनता को भी उजागर करती है। pic.twitter.com/hkbgXAUzoP
— Bhartiya kisan union (madhya Pradesh) (@MP_BKU) September 4, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित मुकेश प्रजापति ने बताया कि वह करीब सात साल से गांव कांकरिया तलाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लाचार होकर वह गले में तमाम शिकायती आवेदनों की फोटोकॉपी लटकाए लंबी दूरी तय कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा।
पीड़ित के पास एक हजार से ज्यादा शिकायती आवेदन हैं। मुकेश का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वह गले में कागजों की माला लटकाए जमीन पर रेंगते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यह सब किया। ताकि इस बार उसकी सुनवाई हो सके।