वायरल वीडियो: एमपी में शिकायती पत्रों की माला गले में डालकर रेंगते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा फरियादी

वायरल वीडियो, शिकायती पत्र, कलेक्टर कार्यालय, वायरल वीडियो, सोशल मीडिया, भ्रष्टाचार, कलेक्ट्रेट, मीडिया रिपोर्ट्स, Viral video, complaint letter, collector office, viral video, social media, corruption, collectorate, media reports,

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के नीमच जिले का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में एक फरियादी गले में कागजों की माला डालकर जमीन पर रेंगते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस शख्स का नाम मुकेश प्रजापति है। वह सिंगोली तहसील के कांकरिया तलाई गांव का रहने वाला है। वह पिछले सात साल से भ्रष्टाचार के एक मामले की शिकायत लेकर चक्कर लगा रहा है। लेकिन हर बार कोई कार्रवाई नहीं होती। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह मजबूर होकर गले में शिकायती पत्रों की माला पहनकर, सिर पर चप्पल रखकर कलेक्ट्रेट पहुंचा और कहा कि अब तो मुझे न्याय दो।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित मुकेश प्रजापति ने बताया कि वह करीब सात साल से गांव कांकरिया तलाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लाचार होकर वह गले में तमाम शिकायती आवेदनों की फोटोकॉपी लटकाए लंबी दूरी तय कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा।

पीड़ित के पास एक हजार से ज्यादा शिकायती आवेदन हैं। मुकेश का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। वह गले में कागजों की माला लटकाए जमीन पर रेंगते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए यह सब किया। ताकि इस बार उसकी सुनवाई हो सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts