बीजापुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक जवानों ने नौ नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से माओवादियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बस्तर संभाग में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर संयुक्त पुलिस दल सर्चिंग अभियान पर निकला था।
3 सितंबर को सुबह सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच हुई फायरिंग में नौ माओवादी मारे गए थे। फिलहाल रुक-रुक कर फायरिंग जारी है और जवान मोर्चा संभाले हुए हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...