यूपी में तेज रफ्तार कार के बीच में डिवाइडर घुसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, चीख-पुकार मची

यूपी, तेज रफ्तार, डिवाइडर घुसा, दर्दनाक मौत, चीख-पुकार मची, ललितपुर हाईवे, भर्ती परीक्षा, देवरिया हादसा, UP, high speed, entered the divider, painful death, screaming, Lalitpur highway, recruitment exam, Deoria accident,

झांसी: उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसों की खबरें सुनने को मिलती हैं। इन हादसों की सूची में एक बार फिर झांसी और देवरिया का नाम शामिल हो गया है। झांसी में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रही एक महिला अभ्यर्थी समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।

झांसी के थाना बबीना क्षेत्र के झरझरघाट के पास ललितपुर हाईवे पर सड़क हादसे में कार सवार अभ्यर्थी समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। महिला अभ्यर्थी ललितपुर से पुलिस भर्ती परीक्षा देकर अपने चचेरे भाई और दोस्त के साथ कार से घर लौट रही थी। तभी अचानक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला

चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रत्याशी समेत दो लोगों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान प्रत्याशी रितु यादव और उसके चचेरे भाई विवेक यादव की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

देवरिया हादसा

देवरिया में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार पिकअप ने गलत साइड से सात लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts