गुमला के बसिया में एटीएम काटकर 25 लाख की चोरी, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज की

गुमला, बसिया, एटीएम काटकर 25 लाख की चोरी, आरोपी, गिरफ्तारी, बसिया प्रखंड, मालवाहक ट्रक, Gumla, Basia, ATM cut and stolen for Rs 25 lakh, accused arrested, Basia block, cargo truck,

गुमला: गुमला के बसिया प्रखंड के कोनबीर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से 25 लाख की चोरी हो गई। चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर मशीन से काटकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद उसमें आग लगा दी। हालांकि वे उस पैसे को लेकर भागने में असफल रहे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।

चोरी के पैसे को ट्रक में रखकर सभी चोर फरार हो गए

जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले बसिया प्रखंड निवासी संजय चौधरी का मालवाहक ट्रक चुराया। इसके बाद वे उसी ट्रक को लेकर कोनबीर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में आए और 25 लाख रुपये चुरा लिए। फिर सभी लोग उसी ट्रक को लेकर फरार हो गए। इस दौरान कामडारा प्रखंड के बाकुटोली मोड़ के पास चोरी के ट्रक में शॉर्ट सर्किट हो गया और स्टार्ट बंद हो गया। पकड़े जाने के डर से सभी लोग चोरी के पैसे उसी ट्रक में छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है

रविवार की सुबह जब लोगों ने एटीएम का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना बसिया थाने को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नजीर अख्तर, थाना प्रभारी सुनील रविदास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद आसपास के लोग सदमे में हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts