मुंबई। पेरिस ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सेहरावत सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ज्ञान आधारित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 16 में नजर आएंगे। मनु भाकर और अमन सेहरावत फिलहाल पेरिस 2024 ओलंपिक में अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं।
मनु भाकर और अमन सेहरावत क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में नजर आने वाले हैं। 05 सितंबर को प्रसारित होने वाले एक विशेष एपिसोड में दोनों केबीसी शो की शोभा बढ़ाएंगे। ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के निर्माताओं द्वारा जारी नवीनतम प्रोमो में घोषणा की गई है कि मनु भाकर और अमन सेहरावत की हालिया पदक जीत का सम्मान किया जाएगा।
सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर मनु भाकर और अमन सेहरावत का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “दुनिया में विजय पताका लहराने वाले ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सेहरावत केबीसी में आ रहे हैं!
देखिए #कौन बनेगा करोड़पति, 05 सितंबर, रात 9 बजे सिर्फ #सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।” साथ ही इस वीडियो में मनु और अमन के साथ केबीसी 16 के मंच पर जश्न की झलक दिखाई गई है और इस वीडियो में हम अमिताभ बच्चन को जोश में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कहते हुए भी देख सकते हैं।