सबसे बड़ी पुलिस की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने में हम लोग सफल हुए: DGP प्रशांत कुमार

सबसे बड़ी पुलिस, परीक्षा सकुशल संपन्न, DGP प्रशांत कुमार, उत्तर प्रदेश पुलिस, भर्ती परीक्षा, पुलिस भर्ती परीक्षा, प्रशासन, राम भरोसे मैकू लाल, Biggest police, exam completed safely, DGP Prashant Kumar, Uttar Pradesh police, recruitment exam, police recruitment exam, administration, Meku Lal is dependent on God,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आज आखिरी दिन है। पहली पाली की परीक्षा पूरी हो चुकी है। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आया। यूपी के डीजीप प्रशांत कुमार खुद इसकी कमान संभाले हुए थे, जिसको लेकर वो लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर रहे थे। शनिवार को लखनऊ के तेलीबाग में राम भरोसे मैकू लाल इंटर कालेज में खुद भी निरीक्षण किया।

वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए DGP प्रशांत कुमार ने कहा, मुझे लगता है कि देश और विश्व की सबसे बड़ी पुलिस की परीक्षा है जिसको सकुशल संपन्न कराने में हम लोग सफल हुए हैं। जैसा की सरकार का संकल्प है कि भर्ती सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हो और सिर्फ मेधावी छात्र ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के बाद नौकरियों में लिए जाएं।

उन्होंने आगे कहा, जो बच्चे अभी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आ रहे हैं वो जनता और विभाग की सेवा अगले 40 साल तक करेंगे। अभी की भर्ती 60 हजार से कुछ अधिक की है। आने वाले 1 साल में हम कुल 1 लाख लोग विभाग में लेंगे।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन इस भर्ती परीक्षा को लेकर अपनी पूरी तैयारी किए हुए था। आज परीक्षा का आखिरी दिन है। पुलिस और प्रशासन ने इस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts