अखिलेश की संपत्ति पर बीजेपी को ऐतराज, अब शुरू होगी नई सियासी जंग

संपत्ति, बीजेपी को ऐतराज, सोशल मीडिया, समाजवादी पार्टी, सपा प्रमुख, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, भारतीय जनता पार्टी, Property, BJP's objection, social media, Samajwadi Party, SP chief, National President Akhilesh Yadav, Bharatiya Janata Party,

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है। कभी नेताओं के बीच जुबानी जंग होती है तो कभी सोशल मीडिया सियासी जंग का मैदान बन जाता है। कभी ‘एक-एक कर सियासी जंग’ चलती है तो कभी पार्टीवार जंग छिड़ जाती है। इसी कड़ी में बीजेपी ने सपा प्रमुख अखिलेश पर निशाना साधकर नया बवाल खड़ा कर दिया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संपत्ति को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दावा किया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर भारतीय जनता पार्टी के अकाउंट से दावा किया गया है कि सपा प्रमुख की संपत्ति में साल 2004 से साल 2024 के बीच 1500 फीसदी का इजाफा हुआ है।

एक्स पोस्ट में किया गया दावा

बीजेपी द्वारा एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा गया है कि “क्या ऐसे होगा समाज का कल्याण?” भाजपा की पोस्ट में दावा किया गया है कि अखिलेश की कुल संपत्ति वर्ष 2004 में 2।3 करोड़ रुपये थी, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 39 करोड़ रुपये हो गई है।

इसके साथ ही पोस्ट में फोटो ग्राफिक लगाते हुए भाजपा ने दावा किया है कि इन 20 सालों में अखिलेश की संपत्ति में 1500 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सत्ताधारी पार्टी ने कन्नौज सांसद की फोटो लगाकर लिखा है- समाजवादी बैंक बैलेंस…!

सपा ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

भाजपा की इस पोस्ट पर अभी तक सपा या उसके किसी नेता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सपा का कौन सा नेता इसका जवाब देने के लिए आगे आता है या फिर अखिलेश यादव खुद ही कमान संभालते नजर आएंगे।

कितनी है अखिलेश की संपत्ति?

2024 के आम चुनाव में कन्नौज से उम्मीदवार रहे सपा नेता अखिलेश यादव ने अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल 42,02,62,015 रुपये की संपत्ति है। इसमें से चल संपत्ति 9।13 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 17।22 करोड़ रुपये की है। उन पर 25।41 लाख रुपये की देनदारियां हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts