लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर इस बार प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। यही वजह है कि दूसरे दिन की परीक्षा के बाद तक कुल परीक्षा की शुचिता को भंग करने के प्रयास की आशंका में कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं इसके लिए अलग-अलग जगहों पर करीब 15 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार, परीक्षा पांच दिन यानी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। 60,000 से अधिक पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। पेपर लीक के आरोपों के बाद इसे रद्द करना पड़ा था, जिसे अब पुनर्निर्धारित किया जा रहा है।
पहले दिन इतने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने पुष्टि की कि शुक्रवार को पहले दिन हुई परीक्षा की दोनों पालियों में करीब 79.11 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिसमें पहली पाली के 4 लाख 9 हजार 720 अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे। लेकिन परीक्षा में केवल 3 लाख 21 हजार 265 अभ्यर्थी ही एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचे थे।
इसी तरह, दूसरी पाली के 4,09,880 अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए, लेकिन केवल 3,27,167 अभ्यर्थी ही दूसरी पाली में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 24 अगस्त को 6,57,443 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 72 अभ्यर्थियों की रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई। वहीं, कुल 8,24,573 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं।