4 भारतीय महिला पहलवान बनीं विश्व चैंपियन, अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में चमकीं

भारत, 4 महिला पहलवान, विश्व चैंपियन, अंडर-17, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, अंडर-17 टूर्नामेंट, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप, 4 स्वर्ण पदक, भारतीय महिला पहलवान, कैडेट्स टूर्नामेंट, ओलंपिक डॉट कॉम, India, 4 women wrestlers, world champions, under-17, world wrestling championship, under-17 tournament, world wrestling championship, 4 gold medals, Indian women wrestlers, cadets tournament, olympics.com,

अम्मान: अम्मान में चल रहे अंडर-17 टूर्नामेंट में भारतीय महिलाओं ने अपनी छाप छोड़ी। जहां गुरुवार को चल रही अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में महिला पहलवानों ने 4 स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय परचम लहराया। भारतीय महिला पहलवान अदिति कुमारी, नेहा और पुलकित ने गुरुवार को यहां शानदार प्रदर्शन किया और प्रतिष्ठित कैडेट्स टूर्नामेंट के अपने वर्ग में अंडर-17 विश्व चैंपियन बनीं।

ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार, मानसी लाठेर (महिला फ्रीस्टाइल 73 किग्रा), पुलकित (महिला फ्रीस्टाइल 65 किग्रा), नेहा सांगवान (महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा) और अदिति कुमारी (महिला फ्रीस्टाइल 43 किग्रा) ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते।

सभी तरह के मुकाबले हो रहे हैं

इस प्रतियोगिता में अब तक भारत ने छह पदक जीते हैं, जिसमें रौनक दहिया (ग्रीको-रोमन 110 किग्रा) और साईनाथ पारधी (ग्रीको-रोमन 51 किग्रा) के दो कांस्य पदक शामिल हैं। विश्व चैंपियनशिप जॉर्डन के अम्मान में प्रिंसेस सुमाया बिंट अल-हसन एरिना में खेली जा रही है। ये टूर्नामेंट 19 अगस्त से शुरू हुए और रविवार 25 अगस्त तक जारी रहेंगे।

प्रतियोगिता में सभी तरह के मुकाबले हो रहे हैं, पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन और महिला फ्रीस्टाइल, जिसमें 10 अलग-अलग भार वर्गों में पदक दिए जा रहे हैं। प्रत्येक भार वर्ग में चार पदक दिए जा रहे हैं। भारतीय पहलवान इस टूर्नामेंट में 30 में से 29 पदक स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं, जिसमें ग्रीको-रोमन में 10, पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती में 10 और महिला फ्रीस्टाइल में नौ पदक शामिल हैं।

पिछले साल की चैंपियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य पदक जीते थे, जिससे कुल पदकों की संख्या 11 हो गई थी। पदक जीतने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मानसी को पदक के लिए बधाई दी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दी बधाई

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बधाई देते हुए कहा- जींद के जुलाना क्षेत्र के गांव लजवाना कलां की लाडली बेटी मानसी लाठर ने जॉर्डन के ओमान में चल रही अंडर 17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। बेटी को अंडर 17 विश्व चैंपियन बनने पर बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

अंडर 17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारतीय पहलवान

पुरुष फ्रीस्टाइल: शिवम (45 किग्रा), हर्ष (48 किग्रा), कार्तिक (51 किग्रा), जयवीर सिंह (55 किग्रा), सितेंद्र (60 किग्रा), सागर (65 किग्रा), निशांत रुहिल (71 किग्रा), वाविक (80 किग्रा), सनी (92 किग्रा), जसपूरन सिंह (110 किग्रा)।

ग्रीको-रोमन: केदार कांबले (45 किग्रा), विकास कच्छप (48 किग्रा), साईनाथ पारधी (51 किग्रा), समर्थ माकवे (55 किग्रा), गौरव (60 किग्रा), अनुज (65 किग्रा), सचिन कुमार (71 किग्रा), निशांत फोगाट (80 किग्रा), लकी (92 किग्रा), रौनक दहिया (110 किग्रा)।

महिला फ्रीस्टाइल: बाला राज (40 किग्रा), अदिति कुमारी (43 किग्रा), श्रुतिका पाटिल (46 किग्रा), मुस्कान (53 किग्रा), नेहा सांगवान (57 किग्रा), रजनीता (61 किग्रा), पुलकित (65 किग्रा), काजल (69 किग्रा), मानसी लाठेर (73 किग्रा)।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts