Uttar Pradesh Agra News: आपने अक्सर सुना होगा कि लड़के-लड़कियां सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से दोस्ती करते हैं और फिर एक-दूसरे को पसंद करने के बाद शादी भी कर लेते हैं। शादी के बाद उन्हें पता चलता है कि उनके साथ धोखा हो गया।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक इलाके की युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए ग्वालियर के एक युवक से हुई थी।
युवक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर बीएमडब्ल्यू के साथ अपनी फोटो अपलोड करता था। युवती का कहना है कि वह युवक बातचीत के दौरान उसे बताता था कि वह कनाडा में नौकरी करता है और उसकी तीन लाख रुपए महीने की सैलरी है।
करोड़पति समझकर लड़की ने कर ली शादी
लड़की का कहना है कि सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद वह उसे वीडियो कॉल भी करता था। वीडियो कॉल पर भी वह अक्सर उसे ग्लैमरस लाइफ दिखाता था और खुद को बहुत अमीर बताता था। ऐसे में लड़की उसे पसंद करने लगी।
बाद में बात आगे बढ़ी तो मामला शादी तक पहुंच गया। दोनों ने शादी रचा ली। युवती का कहना है की करीब आठ माह पहले उसकी शादी हो गई। शादी होने के बाद जब वह ग्वालियर स्थित अपने ससुराल पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए।
युवती का आरोप है कि जो शख्स खुद को करोड़पति है और काफी अमीर बताता था, शादी होते ही पता चला कि वह अमीर नहीं बल्कि गरीब है। युवती का कहना है कि बीएमडब्ल्यू की फोटो भी झूठी थी और कनाडा में नौकरी करने वाली बात भी झूठी निकली।
परिवार परामर्श केंद्र में की शिकायत
ससुराल से लौटकर आने के बाद युवती इस मामले को लेकर आगरा स्थित परिवार परामर्श केंद्र पहुंची। परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचकर उसने कहा कि अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है। इसके साथ ही झूठ बोलकर शादी करने वाले युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने मीडिया को बताया कि युवती ने इस मामले की शिकायत की है। वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। युवती को अगली तारीख पर बुलाया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की लोगों में खूब चर्चा हो रही है।