कटिहार में बन रहा पुल ढहा, सड़क भी ध्वस्त, बकिया सुखाय के लोगों की उम्मीदें गंगा में डूबीं

कटिहार, पुल ढहा, सड़क भी ध्वस्त, बकिया सुखाय, निर्माणाधीन पुल, बकिया सुखाय पंचायत, निर्माणाधीन, जलस्तर, बदली डेडलाइन, Katihar, bridge collapsed, road also destroyed, Bakia Sukhay, bridge under construction, Bakia Sukhay Panchayat, under construction, water level, changed deadline,

बिहार: कटिहार में निर्माणाधीन पुल और सड़क कटाव की भेंट चढ़ गई। बकिया सुखाय पंचायत के लोग इस पुल और सड़क के निर्माण का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन यह निर्माणाधीन पुल और सड़क गंगा के बढ़े जलस्तर और कटाव की मार नहीं झेल सका। 6 करोड़ की लागत से बन रहे दोनों प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया है।

बकिया सुखाय पंचायत की उम्मीदें गंगा में डूबीं

इन दिनों एक बार फिर गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, जिले के निर्माणाधीन पुल और सड़क गंगा की भेंट चढ़ गए हैं। आपको बता दें कि कटिहार का बकिया सुखाय पंचायत गंगा के उस पार है। यह पंचायत कटिहार जिले का हिस्सा है, लेकिन इसका मुख्य जुड़ाव भागलपुर जिले के पीरपैंती से ज्यादा है। यहां के लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए बिंदटोली से जुड़ने वाली सड़क और पुल का निर्माण किया जा रहा था।

पिछले साल पूरा होना था काम, बदली डेडलाइन

इस प्रोजेक्ट को साल 2023 में ही पूरा किया जाना था। लेकिन बाद में इसकी डेडलाइन 24 जुलाई 2024 कर दी गई। इस सड़क और पुल के निर्माण से बकिया सुखाय के लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट अब बाढ़ की भेंट चढ़ गया है।

करोड़ों की लागत से तैयार हो रहा था

कटिहार के इस प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़क कटाव की शिकार हो गई है। जबकि पुल का एक पिलर पानी में डूब गया है। आपको बता दें कि कुल 6 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस प्रोजेक्ट में 2 पुलिया का निर्माण होना था, जिसकी लागत करीब 2 करोड़ 40 लाख थी। जबकि बाकी बची राशि से सड़क का निर्माण होना था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts