आगरा का ताजमहल: आगरा के ताजमहल में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। दो हिंदू युवकों ने ताजमहल के अंदर घुसकर मुख्य मजार पर गंगाजल चढ़ाया। दीवार पर ओम का स्टीकर चिपकाया। युवकों ने खुद इसका दावा किया है। इतना ही नहीं युवकों ने हर-हर महादेव के नारे भी लगाए। युवकों ने ताजमहल के अंदर जाकर जल चढ़ाने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईएसएफ दोनों से पूछताछ कर रही है। घटना शनिवार सुबह की है।
पहले किया था ऐलान
जानकारी के मुताबिक, मथुरा निवासी श्याम और विनेश कुंतल अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता हैं। मथुरा की अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम, श्याम और विनेश कुंतल कांसगंज के सोरो से कांवड़ में गंगाजल लेकर निकले थे। वे 2 अगस्त की रात को मथुरा पहुंचे थे। तीनों ने पहले ही ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने का ऐलान कर दिया था। पुलिस ने शुक्रवार रात 12 बजे छाया गौतम को गिरफ्तार किया। शनिवार सुबह 7 बजे श्याम और विनेश ने ताजमहल में कांवड़ से गंगाजल चढ़ाया।
आगरा में ताजमल के अंदर मकबरे पर चढ़ाया गंगाजल pic.twitter.com/ARgz7HcDdi
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) August 3, 2024
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज
सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़कर आगरा पुलिस के हवाले कर दिया। आगरा पुलिस का कहना है कि दो युवक ताजमहल के अंदर गए थे। उन्होंने परिसर में बोतल से पानी गिराया। मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।
क्या कहा अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने
इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि महासभा के दो बब्बर शेर विनेश चौधरी और श्याम ने तेजा महालय में गंगाजल चढ़ाया है। यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। यह ताजमहल नहीं, यह तेजा महालय है, जहां हम कांवड़ लेकर जाते रहेंगे और भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करते रहेंगे।