CAT 2024: रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव, 1 अगस्त से शुरू होगा आवेदन

रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव, आवेदन, मैनेजमेंट कोलकाता, इंडियन इंस्टीट्यूट, कॉमन एडमिशन टेस्ट, रजिस्ट्रेशन लिंक, ऑफिशियल वेबसाइट, Registration Link Active, Apply, Management Kolkata, Indian Institute, Common Admission Test, Registration Link, Official Website,

नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता ने आज 30 जुलाई, 2024 को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो गया है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। CAT 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर, 2024 को कराया जाएगा। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर दोपहर 3 बजे तक है।

CAT 2024 का आयोजन 170 टेस्ट शहरों में कराया जाएगा। उम्मीदवारों को उनकी पसंद के अनुसार 5 टेस्ट शहरों को चुनने का मौका दिया जाएगा। इस वर्ष CAT 2024 का आयोजन आईआईएम कोलकाता करा रहा है। उम्मीदवारों को CAT 2024 का रजिस्ट्रेशन करने के लिए 2,500 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी और वहीं एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1250 रुपये है। CAT 2024 के लिए एडमिट कार्ड 5 नवंबर, 2024 को रिलीज किए जाएँगे।

शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदवार CAT के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए [अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अंक 45% निर्धारित किए गए हैं। इसी के साथ जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर में है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न

CAT परीक्षा में तीन सेक्शन शामिल होंगे, (1) डाटा इंटरप्रिटेशन, (2) वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और (3) क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड साल 2024 कैट प्रश्न पत्र में दो प्रकार के प्रश्न होंगे। मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) और टाइप-इन-द-आंसर (TITA), जिसमें कुल 198 अंक होंगे।

बता दें, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) करने वालों के लिए, 21 आईआईएम और 1,000 से अधिक अन्य एमबीए संस्थान हैं जो CAT स्कोर स्वीकार करते हैं। नॉन-IIM B-स्कूलों में FMS दिल्ली, SJMSoM IIT मुंबई, MDI गुड़गांव, DoMS IIT दिल्ली और SPJIMR मुंबई शामिल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts