पेरिस ओलंपिक 2024: पहले ही दिन पीवी सिंधु पर रहेंगी सबकी निगाहें, 7 खेलों में खेलेगी भारत की टीम

पेरिस ओलंपिक 2024, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, रोइंग, शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन टीम, पेरिस ओलंपिक की शुरुआत, महिला एकल स्पर्धा, Paris Olympics 2024, badminton, boxing, hockey, rowing, shooting, tennis, table tennis, badminton team, Paris Olympics start, women's singles event,

पेरिस: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही आज यानी शनिवार से भारत के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। तीरंदाजी में भारत ने अपना डेब्यू कर लिया है। जिसमें भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही भारत के आज के मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें रहेंगी।

आज पेरिस ओलंपिक के मैदान पर 7 खेलों में भारतीय एथलीट नजर आएंगे। जिसमें बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, रोइंग, शूटिंग, टेनिस और टेबल टेनिस शामिल हैं। जिसमें खिलाड़ी स्टेज राउंड या क्वालिफिकेशन राउंड में खेलते नजर आएंगे।

बैडमिंटन टीम पर रहेंगी सबकी निगाहें

आज भारत की बैडमिंटन टीम ग्रुप स्टेज खेलेगी। सबसे पहले बैडमिंटन में महिला एकल स्पर्धा में दो ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भारत की ओर से खेलेंगी। ये मुकाबले दोपहर 12.50 बजे से खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में भारत के लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय पुरुष एकल में भारत के लिए खेलेंगे। यह मैच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में ही पुरुष डबल्स में भारतीय टीम से सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी कोर्ट रूम में उतरेंगे। यह मैच दोपहर 1.40 बजे से खेला जाएगा।

पेरिस ओलंपिक 2024, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, रोइंग, शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन टीम, पेरिस ओलंपिक की शुरुआत, महिला एकल स्पर्धा, Paris Olympics 2024, badminton, boxing, hockey, rowing, shooting, tennis, table tennis, badminton team, Paris Olympics start, women's singles event,

ग्रुप स्टेज में ही महिला डबल्स में भारतीय टीम से अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो कोर्ट रूम में उतरेंगे। उनका यह मैच भी दोपहर 1.40 बजे से खेला जाएगा। शूटिंग से काफी उम्मीदें शूटिंग में आज क्वालीफिकेशन और मेडल राउंड खेले जाएंगे। इसमें मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में भारत की ओर से संदीप सिंह, एलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बबुता, रमिता जिंदल नजर आएंगे। यह मैच दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इसके बाद आज दोपहर 2 बजे से मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर राइफल के मेडल राउंड भी खेले जाएंगे।

भारत के सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में नजर आएंगे। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की ओर से मनु भाकर, रिदम सांगवान ओलंपिक मैदान में उतरेंगी। यह मुकाबला शाम 4 बजे से शुरू होगा।

टेनिस

टेनिस ओलंपिक के पहले दिन टेनिस और टेबल टेनिस के मैच भी खेले जाएंगे। सुमित नागल टेनिस पुरुष एकल के पहले राउंड के लिए खेलेंगे और रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी पुरुष युगल में खेलेंगे। ये टेनिस मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।

टेबल टेनिस

टेबल टेनिस स्पर्धाओं में भारतीय टीम की ओर से पुरुष एकल में शरत कमल और हरमीत देसाई हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं, महिला एकल में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला हिस्सा लेंगी। टेबल टेनिस का मैच शाम 6.30 बजे से होगा।

बॉक्सिंग

बॉक्सिंग इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए महिला बॉक्सर प्रीति पवार 54 किलोग्राम वर्ग में राउंड 32 में हिस्सा लेंगी। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।

हॉकी

टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज ग्रुप बी में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह मैच रात 9 बजे से शुरू होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts