कपिल सिब्बल ने सपा अध्यक्ष का लिया इंटरव्यू…अखिलेश यादव ने PDA से लेकर लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर दिए ये जवाब

कपिल सिब्बल, सपा अध्यक्ष, अखिलेश यादव, लोकसभा चुनाव परिणाम, अखिलेश यादव, लोकसभा चुनाव परिणाम, समाजवादी पार्टी, Kapil Sibal, SP President, Akhilesh Yadav, Lok Sabha election results, Akhilesh Yadav, Lok Sabha election results, Samajwadi Party,

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राज्यसभा सांसद ​कपिल सिब्बल के बीच बातचीत का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपिल सिब्बल सपा अध्यक्ष से सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर सवाल पूछा। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि, पूरा देश इंतजार कर रहा था ऐसे परिणाम के लिए, मैं उत्तर प्रदेश की जनता का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने INDIA एलाइंस और PDA की रणनी​त की मदद की।

लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण पर भी सवाल पूछा

इसके साथ ही ​कपिल सिब्बल ने लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण पर भी सवाल पूछा। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि, PDA जो बड़ी आबादी है, जो 90 प्रतिशत लोग हैं, उनकी आवाज बनकर गठबंधन बनाया, उसपर लगातार काम किया, संविधान, आरक्षण, भेदभाव की बातों को उठाया। जो सपने देख रहे थे 80 में 80 सीटों का, उत्तर प्रदेश की वजह से बहुमत में नहीं आ पाए।

बूथ की रणनीति पर भी सवाल पूछा

इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने बूथ की रणनीति पर भी सवाल पूछा। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी के लोग बोलते तो जरूर है सबका साथ सबका विकास लेकिन उनके फैसलों में यह नहीं दिखाई देता है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि, कारोबार लोगों को जोड़ता है, यह लोग केवल कुर्सी, वोट, नफरत के लिए ऐसे फैसले ले रहे हैं। यह लोग जब अयोध्या से हार गए तो इनको पता चल गया कि सांप्रदायिक राजनीति का अंत हो गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts