आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, 87 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर, तीन की मौत, 87 घायल, टूरिस्ट बस, लखनऊ एक्सप्रेसवे, Agra-Lucknow Expressway, horrific accident, bus and truck collide, three killed, 87 injured, tourist bus, Lucknow Expressway,

फिरोजाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक टूरिस्ट बस रेत से भरे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 87 लोग घायल हो गए, जबकि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा थाना नगला खगर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के पिलर-59 के पास हुआ। यात्रियों से भरी बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक नींद आ गई और बस आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई।

चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत

हादसा इतना भीषण था कि बस चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 87 लोग घायल हो गए। बता दें कि बस में 150 लोग सवार थे। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने सभी घायलों को सैफई और शिकोहाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया।

एसपी ग्रामीण रामविजय सिंह ने घटना की जानकारी दी

फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण रामविजय सिंह ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात करीब एक बजे उन्हें हादसे की जानकारी मिली। पता चला कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस बस में करीब 150 लोग सवार थे। बस चालक समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सुरक्षित लोगों को उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया है। हादसे के कारणों का पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

18 लोगों की मौत हो गई थी और 19 अन्य घायल हो गए थे

बता दें कि 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई थी और 19 अन्य घायल हो गए थे। बिहार के मोतिहारी से दिल्ली जा रही इस तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए बस हादसे पर दुख जताया था और मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts