नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया कोलंबो पहुंच चुकी है। हालांकि टीम की रवानगी से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और नए हेड कोच गौतम गंभीर ने कई बड़ी बातें कही, दोनों ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी नहीं देने के मुद्दे पर भी अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा, दोनों ने बताया कि हार्दिक पंड्या के वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ही उन्हें कप्तानी नहीं मिली है।
हार्दिक पंड्या के फैंस हो सकते हैं नाराज
जाहिर तौर पर हार्दिक पंड्या के फैंस इस फैसले से निराश होंगे लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा, कप्तानी नहीं मिलने और नताशा स्टानकोविच से तलाक के बाद हार्दिक पंड्या पहली बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले और फिर जो हुआ उसने सभी का दिल जीत लिया।
Hardik Pandya joined the T20I team ahead of the Sri Lanka series.
– He meets Abhishek Nayar, the Assistant coach of Indian team. 👌pic.twitter.com/0NAxiSQcvS
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2024
पंड्या ने जीत लिया दिल
हार्दिक पंड्या सोमवार को टीम इंडिया से मुंबई में जुड़े, वो मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और आते ही उन्होंने नए असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को गले लगा लिया। हार्दिक पंड्या मुस्कुरा रहे थे और ऐसा लग रहा था कि पिछले कुछ दिनों में उनके साथ प्रोफेशनल और निजी जिंदगी में जो कुछ हुआ है उससे वो आगे बढ़ चुके हैं। पंड्या श्रीलंका में सिर्फ टी20 सीरीज खेलेंगे, निजी कारणों की वजह से वो वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
पंड्या को क्यों नहीं बनाया गया कप्तान
हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी को बचाने के लिए टीम इंडिया ने उन्हें कप्तानी नहीं सौंपी है। अजीत अगरकर ने बताया कि पिछले दो सालों में ये खिलाड़ी काफी ज्यादा चोटिल होता रहा है। अगरकर ने कहा कि वो ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहते थे जो हमेशा उपलब्ध रहे और इसीलिए सूर्यकुमार यादव को ये जिम्मा सौंपा गया।