रिलायंस जियो: पहले महंगा किया, अब 200 रुपये सस्ता कर दिया; जियो ने चुपचाप फिर से लॉन्च किया ये शानदार प्लान!

रिलायंस जियो, 200 रुपये सस्ता, शानदार प्लान, रिलायंस जियो 999 प्लान, रिलायंस जियो का नंबर, प्रीपेड प्लान, वैलिडिटी 84 दिन, Reliance Jio, 200 rupees cheaper, great plan, Reliance Jio 999 plan, Reliance Jio number, prepaid plan, validity 84 days,

रिलायंस जियो 999 प्लान: अगर आपके पास भी रिलायंस जियो का नंबर है तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, हाल ही में रिलायंस जियो ने मोबाइल रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद चुपचाप अपना 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान वापस ला दिया है। 3 जुलाई 2024 को इस प्लान की कीमत बढ़ाकर 1,199 रुपये कर दी गई थी। अब नए प्लान में कई फायदे हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसकी वैलिडिटी को लेकर है। पहले इसकी वैलिडिटी 84 दिन थी, अब इसे बढ़ाकर 98 दिन कर दिया गया है। यानी इसमें आपको 14 दिन की वैलिडिटी ज्यादा मिलेगी। लेकिन पहले के मुकाबले आपको थोड़ा कम डेटा मिलेगा।

अब 3GB की जगह 2GB डेटा मिलेगा

पहले आपको रोजाना 3GB डेटा मिलता था, अब इसे घटाकर 2GB कर दिया गया है। पूरे प्लान में आपको कुल 192GB डेटा मिलेगा, जो पहले 252GB हुआ करता था। भले ही डेली डेटा कम हो गया हो, लेकिन 999 रुपये वाले प्लान में आपको अभी भी अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता है। अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां जियो की ट्रू 5G सर्विस है और आपके पास 5G फोन है, तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

100 SMS और अनलिमिटेड कॉल

इस प्लान को जियो ने ‘हीरो 5G’ प्लान नाम दिया है। यह नाम 349 रुपये वाले प्लान से भी शेयर किया गया है, जो सबसे कम कीमत वाला अनलिमिटेड 5G प्लान है। रिलायंस जियो के इस प्लान में पहले की तरह ही रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। यानी आप जितनी मर्जी बात कर सकते हैं और रोजाना 100 SMS भेज सकते हैं। इस मामले में एयरटेल का 979 रुपये वाला प्लान भी जियो से पीछे नहीं है, उसमें भी यूजर को वही सुविधाएं मिलती हैं। एयरटेल के प्लान का खास फायदा यह है कि इसमें आपको 56 दिनों की फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलती है। 999 रुपये वाले प्लान को वापस लाकर जियो ने अच्छा दांव खेला है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो थोड़े कम डाटा और अनलिमिटेड 5G सर्विस वाला लंबा प्लान चाहते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts