IND W vs PAK W Live Score: श्रीलंका में महिला एशिया कप के पहले दिन भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है। दोनों टीमें आज शाम 7 बजे रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। महिला टी20 एशिया कप 19 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा। इसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल, यूएई, मलेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश की महिला टीमें शामिल हैं।
भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा एकतरफा नजर आ रहा है। जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 बार हराया है। वहीं, 7 अक्टूबर 2022 को खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम को 13 रन से हराया था।
कहां होगा मैच का प्रसारण
भारत-पाकिस्तान मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शाम 7 बजे से देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल फोन यूजर्स इसे डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर देख सकते हैं। भारतीय महिला टीम की 11 संभावित खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, डी. हेमलता, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, जेमिनी रोजर्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव।
पाकिस्तानी महिला टीम 11 संभावित खिलाड़ी निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, फातिमा सना, गुल फिरोजजा, इरम जावेद, सिदरा अमीन, ओमिना सोहेल, मुनीबा अली, नाजिया अल्वी, सादिया इकबाल, रूबा हसन।