मां बेटे का रिश्ता हुआ शर्मसार, थाने के सामने बेटे ने मां को जिंदा जलाया, पुलिसकर्मियों के भी हाथ जले

अलीगढ़, यूपी, रिश्ता हुआ शर्मसार, पुलिसकर्मी, एसएसपी संजीव सुमन, कलयुगी बेटे, सीसीटीवी कैमरे, Aligarh, UP, relationship shamed, policeman, SSP Sanjeev Suman, Kaliyug son, CCTV cameras,

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां खैर थाने के बाहर मंगलवार को एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दे डाला। बेटे ने लाइटर से मां के कपड़ों में आग लगा दी। आग बढ़ने पर महिला की चीख-पुकार सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल से महिला पर लगी आग बुझाई। इस दौरान दो पुलिस कर्मियों के हाथ भी झुलस गए। महिला को गंभीर हालत में जेएन मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार पूरा घटनाक्रम थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने मां का किया यह हाल

एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि 50 साल की हेमलता का अपने सुसरालजनों से कब्जे और जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पति की मौत पहले ही हो चुकी है। इस मामले को लेकर एक एफआईआर पूर्व में लिखवाई गई थी। जिसमें चार्जशीट लग चुकी है। इसमें आज दोनों पक्षों को इसलिए बुलवाया गया था कि इन्हें मकान चाहिए तो किसी और जगह बनवा दो। इनमें पैसों को लेकर बात चल रही थी लेकिन पैसे को लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाए।

तब तक महिला वहां से बाहर गई, तभी उसके बेटे ने लाइटर से आग लगा दी। जब तक पुलिस वाले बेटे को रोक पाते, तब तक उसने मां को आग लगा दी थी। आग बुझाने की पुलिसकर्मियों ने भरपूर कोशिश की, जिसमें पुलिसकर्मी के हाथ भी जल गए। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि महिला लगभग 60 फीसदी जली है।

मामले की वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराई जाएगी

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के परिवारीजन अगर किसी पर आरोप लगाते हुए शिकायत देते हैं, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। महिला एक-दो बार पहले भी मामले को लेकर थाने आ चुकी है, पुलिस ने जाकर मौके पर जांच भी की। इनमें केवल कब्जे को लेकर विवाद है। मामले की वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराई जाएगी, अगर परिवारीजन मामले में कोई एफआईआर करेंगे तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

बेटे की मां को आग लगाकर दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज करवाने की बनाई थी योजना

दरअसल बेटे ने मां को आग लगाकर दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराते हुए दवाब बनाए जाने की योजना बनाई थी। बेटा मकान खाली करने के ए‌वज में 10 लाख रुपए मांग रहा था। जबकि मां के सुसरालजन पांच लाख रुपए देने पर अड़े हुए थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts