नई दिल्ली। आजकल बाजार में टमाटर के उंचे भाव ने सभी के होश उड़ा रखे हैं, लेकिन ये भाव कुछ भी नहीं हैं! क्योंकि दुनिया में एक टमाटर ऐसा भी पाया जाता है, जिसकी बीज की कीमत ऑडी और बीएमडब्ल्यू से भी ज्यादा मंहगी है। जी हां सुनने में ये अजीब हैं लेकिन ये सच है। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसी ही टमाटर की किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सीड की कीमत 3 करोड़ रुपये है
ये हैं हाजेरा जेनेटिक्स के टमाटर
हम हाजेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) के द्वारा बेचे जाने वाले टमाटरों की बात कर रहे हैं, जिसके एक किलो बीज की कीमत 3 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाजेरा टमाटर के उन्नत बीजों के लिए जाना जाता है। इन दिनों उसके स्पेशल समर सन टमाटर के बीज लोगों द्वारा जमकर खरीदे जा रहे हैं, जिनकी कीमत में कई किलो सोना भी खरीदा जा सकता है।
क्या है खाससियत?
दरअसल, हाजेरा टमाटर के एक बीज से 20 किलो टमाटर की फसल उगाई जा सकती है। जिससे किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होता है। हालांकि इस फसल से जो टमाटर होते हैं वो बीज रहित होते हैं, ऐसे में जब भी किसानों को इन टमाटरों की खेती करनी होती है तो उन्हें हर बार नए बीज खरीदने पड़ते हैं।
मंहगे हैं पर खास होते हैं यह टमाटर
खास बात ये है कि इन टमाटरों की कीमत ज्यादा होने के बाद भी लोग इसे खरीदते हैं। दरअसल स्वाद में ये टमाटर काफी अच्छे होते हैं, ऐसे में यदि कोई एक बार इन टमाटरों को खा ले तो वो बार-बार इन्हें ही खाना चाहता है।