सैफई। यूपी के सैफई में अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खौफनाक वारदात को अंजाम देने से पहले पति ने एक वीडियो भी बनाया। इसमें उसने कहा कि मेरी पत्नी का पड़ोसी सिपाही से अवैध संबंध है। उससे बातें करती है। मना करने पर भी वह मान नहीं रही है। मुझे फंसाने की धमकी देती है। इस वीडियो को उसने मरने से पहले अपने कई रिश्तेदारों को भी भेजा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वीडियो के आधार पर जांच चल रही है। एक साथ दो शव देख परिजनों में कोहराम मचा है।
अवैध संबंध का पता चलने पर गला दबाकर कर दी हत्या
गांव नगला चैनसुख में रहने वाले जगदीश यादव का 30 वर्षीय बेटा अवनीश उर्फ मनोज यादव ट्रक ड्राइवर था। उसकी 2015 में 28 वर्षीय सोनम यादव के साथ शादी हुई थी। दोनों को एक सात साल का बेटा भी है। उसने पड़ोस में रहने वाले सिपाही से पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में आधी रात को उसकी बेड पर सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी।
वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेजा
इसके बाद दो वीडियो बनाया और अपने रिश्तेदारों को भेजा है। वीडियो में वह रोते हुए भी दिखाई दे रहा है। बार बार कह रहा है कि मेरा परिवार बर्बाद कर दिया गया। अपनी और पत्नी की मौत का जिम्मेदार भी पड़ोसी युवक को बता रहा है। कह रहा है कि काफी समझाने की भी कोशिश की थी। वीडियो में युवक को यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि सिपाही ने उसकी पत्नी से यह भी कहा था कि वह उसके पति और बच्चे की हत्या कर देगा इसी कारण मनोज ने पत्नी की हत्या कर खुद भी जान दे दी।
घटना स्थल पर पुलिस पहुंची
जानकारी होने पर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी कपिल दुबे फोर्स तथा फारेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, विस्तृत जानकारी करके उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए। एक साथ दो लोगों की मौत की खबर से हर कोई हैरान है। घर के पास काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पड़ोसी युवक से अवैध संबंध होने पर दोनों में हुई कहा सुनी
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि ऐसा कहा जा रहा है कि पड़ोसी युवक से अवैध संबंध को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी हुआ करती थी । मरने से पहले युवक द्वारा बनाए गए वीडियो में पड़ोसी युवक जयवीर सिंह पुत्र बारेलाल पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। जिस पर पत्नी से अवैध संबंध होने की बात कही गई है और दोनों की मौत का जिम्मेदार भी पड़ोसी युवक को ही ठहरा रहा है।आरोपी जयवीर के बारे में ऐसा पता चला है कि वह एटा जनपद में पुलिस कांस्टेबल के रूप में तैनात है। मनोज की ओर से वायरल किए गए वीडियो में अपनी पत्नी सोनम से अवैध संबध होने का शक जताया गया है।