खुरपे में धार न होने पर हुई कहासुनी पर बेटे ने पिता को मौत के घात उतारा

बहराइच, हुई कहासुनी, पिता को मौत के घात उतारा, ताबड़तोड़ हमलाकर, मौत, खुरपे में धार, फोरेंसिक टीम, पहुंची पुलिस, Bahraich, there was a quarrel, the father was killed, he was attacked repeatedly, death, the blade was in the hoe, forensic team, police arrived,

बहराइच। बहराइच में खेत में लगी धान की नर्सरी की रोपाई की तैयारी में खुरपा में धार न होने पर पिता पुत्र में कहासुनी हुई। खुरपा पीटने के विवाद पर गुस्साए बेटे ने रिश्ते को शर्मसार करते हुए पिता पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमलाकर मौत के घाट उतार कर फावड़ा सहित फरार हो गया।

वारदात की भनक लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया

वारदात की भनक लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने तहकीकात कर लाश पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वारदात के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

खुरपे में धार न होने पर हुई कहासुनी

नवाबगंज संवाद के अनुसार, थाने के जगन्नाथपुर के मजरे फुटहा में शुक्रवार रात लगभग आठ बजे रामसुख यादव का अपने पिता राम विलास यादव से धान की नर्सरी रोपाई को लाए गए खुरपे में धार न होने पर कहासुनी हुई। पिता ने कहा कि खुरपा पीट लें। धार लगने में कितना समय लगेगा। इसी बात को लेकर कहासुनी के बाद राम विलास ने बेटे को लताड़ा।

फावड़े को उठाकर पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर मार डाला

गुस्साए बेटे ने आनन -फानन में खेत में रखे फावड़े को उठाकर पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर मार डाला। वारदात के बाद कातिल फावड़े सहित फरार हो गया। जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी सूचना किसी ने थाने में दी, तो पुलिस महकमे में हडकंप मच गया।

हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज

एसएचओ राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के पौत्र नीतीश यादव की तहरीर पर हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फरार हमलावर की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts