- दूसरे पार्ट में कमल हासन का रोल बड़ा होगा
- मैटरनिटी लीव के कारण दीपिका शूटिंग कर पाएंगी या नहीं, यह निश्चित नहीं है
मुंबई: प्रभास और दीपिका की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ पहले ही सुपरहिट साबित हो चुकी है। इस फिल्म के दूसरे पार्ट की चर्चा पहले से ही हो रही है। हालांकि, दूसरे पार्ट में दीपिका होंगी या नहीं, इसे लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
दीपिका फिलहाल गर्भवती हैं और आने वाले महीनों में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उसके बाद उनके बहुत लंबे मातृत्व अवकाश लेने की संभावना है। इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि दीपिका इस दौरान ‘कल्कि’ की शूटिंग कर पाएंगी या नहीं। फिल्म के निर्माता दीपिका को दोबारा बनाने के इच्छुक हैं लेकिन दीपिका खुद कितना समय दे पाएंगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मां बनने के बाद अगर दीपिका लंबे समय तक शूटिंग से दूर रहती हैं तो दूसरे भाग में दीपिका की जगह किसी और हीरोइन को शामिल किया जा सकता है।
ये तो तय है कि दूसरे पार्ट में अमिताभ बच्चन और प्रभास रिपीट होंगे, लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट में कमल हासन का रोल ज्यादा अहम होगा।