फर्जी बेबी बंप का आरोप लगने पर भड़कीं मशहूर एक्ट्रेस, आलोचकों को दिया करारा जवाब

फर्जी बेबी बंप, भड़कीं मशहूर एक्ट्रेस, मधुबाला, फेम पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस, दृष्टि धामी, पति नीरज खेमका, सोशल मीडिया, बेबी बंप, Fake baby bump, famous actress got angry, Madhubala, fame popular TV actress, Drishti Dhami, husband Neeraj Khemka, social media, baby bump,

मधुबाला फेम दृष्टि धामी: ‘मधुबाला’ फेम पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका शादी के 8 साल बाद जल्द ही अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। जिसके चलते दृष्टि इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें कुछ लोगों ने उनके बेबी बंप को नकली बताया। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने नकली बेबी बंप को लेकर हो रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Drashti Dhami 💜 (@dhamidrashti)

नकली बेबी बंप की बहस पर चुप्पी टूटी है

दशी ने अपना एक नया वीडियो बनाया है जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और एक्ट्रेस ने नकली बेबी बंप को लेकर चल रही बहस पर वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘इस बात का सबूत है कि मेरा बेबी बंप सिर्फ खाने की वजह से नहीं है। सभी लोग मुझसे पूछते हैं, क्या अब आप देख सकते हैं?’

8 साल बाद मां बनेंगी

जब डैशी ने अपनी गर्भावस्था की खबर दी, तो उसने टिप्पणी की, ‘यह बहुत रोमांचक है कि आप किसी से इतना प्यार कैसे कर सकते हैं जिससे आप अभी तक मिले भी नहीं हैं। आपसे मिलने के लिए उत्साहित हूं।’ दृष्टि अक्टूबर में मां बनेंगी। शादी के 8 साल बाद दृष्टि मां बनेंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arti Puri (@aarti_puri)

दृश्य पेशेवर जीवन

विजुअल प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तो का’, ‘गीत हुई सबसे पराई’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘परदेश में है’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है। मेरा दिल’ पॉपुलर शोज में काम किया। इसके अलावा वेब सीरीज ‘दुरंगा’ और ‘द एम्प्लॉय’ में भी उनके काम को काफी सराहा गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts