टी20 वर्ल्ड कप: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी बेताब हैं। फाइनल मैच खत्म हुए 3 दिन हो चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया अभी भी बारबाडोस में फंसी हुई है। चक्रवात बेरिल के अलर्ट के चलते बारबाडोस में तूफानी हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है। इसके चलते सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसके चलते टीम इंडिया भारत नहीं लौट पा रही है। अब नया अपडेट आया है कि तूफान के चलते बारबाडोस में कर्फ्यू लगा दिया गया है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इसे लेकर अपने-अपने सोशल मीडिया पर ताजा फोटो और वीडियो अपलोड किए हैं। इसके चलते टीम इंडिया मंगलवार को भी नहीं लौटने वाली है।
टीम की वापसी के लिए विशेष चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया
हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम की वापसी के लिए विशेष चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया है, जिसके चलते भारतीय टीम के बुधवार को भारत लौटने की संभावना बढ़ गई है। आइए आपको बताते हैं कि बुधवार को टीम इंडिया किस समय दिल्ली में लैंड कर सकती है।
पहले जानें बारबाडोस में क्या है स्थिति
बारबाडोस के होटल हिल्टन में फंसी टीम इंडिया तूफानी हवाओं और भारी बारिश के कारण बाहर नहीं निकल पा रही है। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट दे रहे हैं। वर्ल्ड कप फाइनल में कैच पकड़कर मैच का रुख बदलने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें समुद्र किनारे काफी तेज तूफानी हवाएं दिखाई गई हैं। उन्होंने इस पर कैप्शन लिखा है, ‘हवा तेज चलता है दिनकर राव टोपी संभालो।’ इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारबाडोस में इस समय बड़ा तूफान आया हुआ है, जिसके कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।
पहले ये था टीम इंडिया का कार्यक्रम
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को खिताब अपने नाम किया। तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें सोमवार शाम तक भारत पहुंचना था। इसके लिए टीम को सोमवार को बारबाडोस से न्यूयॉर्क जाना था। फिर न्यूयॉर्क से टीम इंडिया को दुबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी और वहां से भारत लौटना था। बारबाडोस में आए तूफान की वजह से यह पूरा कार्यक्रम रद्द हो गया है और टीम इंडिया अभी भी वहीं फंसी हुई है। हालांकि, बारबाडोस के प्रधानमंत्री ने अगले 6 से 12 घंटों में एयरपोर्ट को फिर से शुरू करने की उम्मीद जताई है।
बारबाडोस के पीएम ने क्या कहा
बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली ने अगले 6 से 12 घंटों में एयरपोर्ट को फिर से शुरू करने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा, ‘हम आज इस दिशा में काम कर रहे हैं। मैं पहले से कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन मैं खुद एयरपोर्ट स्टाफ के संपर्क में हूं और वे अब फाइनल चेकिंग कर रहे हैं। हम फिर से सामान्य फ्लाइट ऑपरेशन चाहते हैं, क्योंकि यह एक जरूरी मामला है। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कल रात या आज सुबह हमारे देश से जाना पड़ा। हम उन लोगों को वापस घर भेजना चाहते हैं। इसलिए मैं अगले 6 से 12 घंटों में एयरपोर्ट को फिर से शुरू करना चाहती हूं।
BCCI ने किराए पर लिया विमान, बुधवार को इस समय पहुंचेगा दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम की भारत वापसी को लेकर ताजा अपडेट के मुताबिक BCCI ने अपनी टीम के लिए एक खास चार्टर्ड विमान का इंतजाम किया है। BCCI सचिव जय शाह खुद इस विमान के जरिए टीम को वापस लाने में जुटे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक यह विमान मंगलवार शाम 6 बजे टीम इंडिया को लेकर बारबाडोस से भारत के लिए रवाना होगा और बुधवार शाम 7.45 बजे भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा।