संसद का पहला सत्र लाइव: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे हफ्ते में भी संसद में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और विपक्ष के बीच खींचतान की स्थिति जारी है। संसद की कार्यवाही आज से फिर शुरू हो गई। सरकार की मुश्किलें बढ़ाते हुए, विपक्ष ने NEET पर एक दिवसीय बहस की मांग करते हुए संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के बजाय विपक्ष ने नीट, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर सत्तारूढ़ बीजेपी को घेरा। विपक्ष की ओर से राहुल गांधी ने लोकसभा में मांग की कि NEET के मुद्दे पर एक दिन के लिए चर्चा की जाए। लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं होने पर विपक्ष ने आखिरकार वॉकआउट कर दिया।
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के लाइव अपडेट
दोपहर 12:55 बजे
जब हम राज्यसभा में पेपर लीक, बेरोजगारी, मोदीजी के मंगलसूत्र और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बारे में बात करते हैं , तो राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि ‘जब हम किसानों की बात करते हैं तो मोदी भैंस उखाड़ने की बात करते हैं। जब हम बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति की बात करते हैं तो मोदी जी औरंगजेब की बात करते हैं। जब हम पेपर लीक की बात करते हैं तो वे मंगलसूत्र और मुजरा की बात करते हैं। जब हम रोजगार की बात करते हैं तो वे ‘मन की बात’ कहने लगते हैं। जनता इतिहास के बारे में निर्णय लेने में सक्षम है। झूठ बोलना, लोगों को बांटना ये सब पहली बार हुआ है। इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा काम नहीं किया।’ इस दौरान खडगे ने विदेशी मीडिया की कवरेज का जिक्र करते हुए कहा कि ‘विश्वगुरु की बात हम नहीं बल्कि दुनिया कर रही है। प्रधानमंत्री ने देश के चुनाव में नफरत भरे शब्द बोले।’
दोपहर 12:50 बजे
खडगे ने कहा- हमने चुनाव आयोग से 117 शिकायतें कीं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई
राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू को अपने संबोधन में पीएम मोदी के बयानों पर चिंता व्यक्त करनी चाहिए थी। चुनाव आयोग का बयान पेश करते हुए खड़गे ने कहा कि पीएम ने 421 बार मंदिर, मस्जिद और अन्य धर्मों के बारे में बात की। 224 बार पाकिस्तान और अल्पसंख्यकों के बारे में बात की। कांग्रेस का घोषणा पत्र एक विशेष धर्म से जुड़ा था। 75 वर्षों में विभिन्न दलों के प्रधानमंत्रियों ने चुनाव प्रचार किया है, लेकिन पहले कभी नहीं किया। हमने चुनाव आयोग से 117 शिकायतें कीं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।’ चुनाव के दौरान, कांग्रेस के बैंक खाते जब्त कर लिए गए और आयकर नोटिस जारी किए गए।
#WATCH | Delhi: Opposition MPs, including Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi, protest at the Parliament complex alleging the misuse of central agencies. pic.twitter.com/MlW1jZ2zSX
— ANI (@ANI) July 1, 2024
दोपहर 12:45 बजे
प्रधानमंत्री मोदी की अमृतवाणी है…खड्गे का तंज
खडगे ने शायरा के अंदाज़ में कहा कि ‘सच बोलने वाले अक्सर बहुत ही कम बोलते हैं, झूठ बोलने वाले झूठ बोलते हैं, हरदम बोलते हैं।।। एक सच या बाद में दूसरा सच नहीं चाहिए, एक झूठ या सैकड़ों झूठ आदतन बोले जाते हैं।।’ ।प्रधानमंत्री मोदी की अमृतवाणी। जिसे मैंने यहां प्रस्तुत किया है। यदि आपको ठेस पहुंची हो या उन्हें ठेस पहुंची हो तो मुझे खेद है।
दोपहर 12:30 बजे
खडगे ने संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया
राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि इनका इस्तेमाल जबरन वसूली के लिए किया जाता है। मुझे आशा है कि आप सच्चाई का समर्थन करेंगे। इस पर चेयरमैन ने कहा कि मैं हमेशा सच का साथ देता हूं। सदन के नेता हस्तक्षेप करना चाहते हैं। उस पर खड़गे ने कहा कि मेरा लिंक टूट जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष को लेकर नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सदन के नेता जेपी नड्डा ने आपत्ति जताई। खडगे ने कहा कि मैं यहां किसी का अपमान करने नहीं आया हूं। चेयरमैन धनखड़ ने भी ऐसे आरोपों पर दुख जताया। इस पर खड़गे ने कहा कि अगर आपको चोट लगी तो ठीक है, मुझे खेद है।
दोपहर 12 बजे
संसद में बोले खड़गे, ‘जब हम किसानों की बात करते हैं तो मोदी…’
लोकसभा में विपक्ष के वॉकआउट के बाद राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति के भाषण के जवाब में अपनी पार्टी रखी। उन्होंने कहा कि जब हम किसानों की बात करते हैं तो मोदी भैंस उखाड़ने की बात करते हैं। जब हम बीजेपी को बांटने की बात करते हैं तो मोदी औरंगजेब की बात करने लगते हैं, जब हम पेपर लीक की बात करते हैं तो मोदी मंगलसूत्र की बात करने लगते हैं। जब हम रोजगार की बात करते हैं तो मोदी मन की बात करते नजर आते हैं। जनता इतिहास के बारे में निर्णय लेने में सक्षम है। झूठ बोलना, लोगों को बांटना ये सब पहली बार हुआ है। पहले किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया। खडगे ने विदेशी मीडिया कवरेज का भी जिक्र किया और कहा कि विश्वगुरु की बात हम नहीं बल्कि दुनिया के लोग कर रहे हैं। पीएम ने चुनाव में जो बातें कहीं वो नफरत भरी बातें थीं।
11:35 पूर्वाह्न
राष्ट्रपति के अभिभाषण में कोई दृष्टि नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि चुनौतियों का समाधान करना था लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण में कोई दूरदर्शिता नहीं थी। उनका भाषण सिर्फ सरकार की तारीफ करने वाला था। बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की गई। राष्ट्रपति ने कहा था कि हम साथ मिलकर काम करेंगे लेकिन अगर आप पिछले 10 साल पर नजर डालें तो पता चलेगा कि ये सिर्फ भाषणों में ही था।
11:30:00 बजे सुबह
चूंकि सत्ता पक्ष ने एनईईटी मुद्दे पर चर्चा करने की कोई इच्छा नहीं दिखाई, इसलिए विपक्ष ने हंगामा किया और अंततः लोकसभा से बाहर निकलने का फैसला किया।
11:15 पूर्वाह्न
दोपहर करीब 12:15 बजे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन के खिलाफ अपनी पार्टी रखेंगे।
सुबह 11:10 बजे
संसद ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टी-20 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को संसद की ओर से बधाई दी।
दिन के 11 बजे
भारत गठबंधन ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का विरोध किया
ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए इंडिया गठबंधन के सहयोगियों ने संसद गेट पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन प्रदर्शनों में राहुल गांधी भी शामिल हुए।
सुबह 10:30:00 बजे
संसद के बाहर विपक्ष ने एकजुट होकर NEET पर चर्चा की मांग की