दुनिया की पहली एयरबैग वाली मोटरसाइकिल का इंतजार होंडा ने खत्म कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी होंडा गोल्डविंग (Honda Goldwing) मोटरसाइकिल में एयरबैग दिया है।
एयरबैग भी उपलब्ध
एक्सीडेंट के वक्त ये एयरबैग किसी कार के एयरबैग की तरफ खुल जाएगा और राइडर के फेस की तरफ आ जाएगी। खास बात ये है कि ये कंपनी की बेहद प्रीमियम मोटरसाइकिल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 44.51 लाख रुपए है। कीमत के मामले में ये टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी महंगी है। फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत 38.83 लाख रुपए है। इस मोटरसाइकिल में क्या खास है जानते हैं।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैश
होंडा गोल्डविंग के 1833cc, लिक्विड-कूल्ड 4 स्ट्रोक 24 वॉल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन मिलता है, जिसे 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन मैक्सिमम 93kW/5500rpm का पावर और मैक्सिमम 170Nm/4500rpm का टॉर्क जनरेट करता है।
मोटरसाइकिल का कर्व वेट 390 kg है। इसमें 21.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसकी सीट की ऊंचाई 745 mm है। ये मोटरसाइकिल 124.7 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है, जिससे सभी तरह के रास्तों पर ये शानदार पिकअप देती है।
7-इंच का कलर TFT डिस्प्ले
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का कलर TFT डिस्प्ले मिलता है, जो इसके लुक्स को बेहतरीन बना देता है। इसमें इलेक्ट्रिक विंडशील्ड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। गोल्डविंग टूर में फुल-LED लाइटिंग सिस्टम मिलता है।
एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट उपलब्ध
बाइक में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट दिया है। बाइक में एक स्पीकर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें एक एयरबैग और 2 USB टाइप-C पोर्ट मिलते हैं। मोटरसाइकिल में आपको 4 स्पीकर मिलते हैं, जो आपके सफर को सुहाना बना देंगे।
होंडा गोल्डविंग में सिंगल एयरबैग मिलता है जिसे सामने फ्लूल टैंक वाली जगह पर लगाया गया है। खास बात ये है कि इसका फ्यूल टैंक सीट के नीचे दिया है। इसमें आपको 3 अलग-अलग स्टोरेज बॉक्स मिल जाते हैं। जिसमें 2 बाइक के लेफ्ट-राइट में दिए हैं।
वहीं, एक टॉप पर मिलता है। पीछे बैठने वाले पैसेंजर को किसी कैप्टन सीट मिलती है। इसमें जो एयरबैग दिया है वो टक्कर के वक्त खुल जाएगा। ऐसे में राइडर बाइक से हटकर सामने किसी से टकराने से बच जाएगा।