नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। इसके लिए ESIC ने रेजीडेंसी स्कीम (क्लिनिकल और नॉन-क्लिनिकल दोनों) के तहत सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां निकाली है। यदि आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं तथा यहां काम करने के इच्छुक हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। ESIC के इस भर्ती के जरिए कुल 57 पदों पर बहाली की जाने वाली है। यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं, तो 2 जुलाई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
आयुसीमा:-
ESIC भर्ती 2024 के लिए जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं, उन कैंडिडेट्स की आयुसीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास एमसीआई/एनएमसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान/अस्पताल से संबंधित स्पेशलिस्ट में मेडिकल पीजी डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी) होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स को एमसीआई/एनएमसी/राज्य चिकित्सा परिषद के तहत पंजीकृत होना चाहिए।
वेतनमान:-
जिस किसी भी कैंडिडेट्स का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 140139 रुपये मंथली भुगतान किया जाएगा।
ESIC Recruitment 2024 Notification
चयन प्रक्रिया:-
ESIC भर्ती 2024 की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैंडिडेट्स का चयन वॉक-इन इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा।
दिनांक: 01.07.2024 और 02.07.2024
स्थान: ईएसआई-पीजीआईएमएसआर, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और ईएसआईसी अस्पताल और ओडीसी (ईजेड), जोका
रिपोर्टिंग समय: सुबह 09:30 बजे – सुबह 10:30 बजे