YouTube कंटेंट क्रिएटर्स के लिए शानदार फीचर, कम सब्सक्राइबर वाले के लिए खुशखबर

YouTube कंटेंट क्रिएटर्स, सब्सक्राइबर, शानदार फीचर, खुशखबर, ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, कंटेंट क्रिएटर्स, कम्युनिटी सपोर्ट, कम्युनिटी स्पेशलिस्ट, YouTube Hype फीचर, YouTube Content Creators, Subscribers, Great Features, Good News, Online Video Streaming Platform, Content Creators, Community Support, Community Specialists, YouTube Hype Features,

टेक न्यूज़ डेस्क: ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube छोटे कंटेंट क्रिएटर्स की मदद के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स को कम्युनिटी सपोर्ट दिया जाएगा। इस फीचर का नाम Hype है। इसके अलावा स्लीप टाइमर भी पेश किया जा सकता है। यह फीचर अभी कुछ ही देशों में रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी ने सोमवार 24 जून को इसकी घोषणा की।

जानिए YouTube Hype फीचर के बारे में

YouTube के सपोर्ट पेज पर एक कम्युनिटी स्पेशलिस्ट ने YouTube Hype फीचर के बारे में पोस्ट किया है। इस पोस्ट के मुताबिक, ब्राजील, तुर्की और ताइवान के दर्शक वीडियो को लाइक करने के साथ-साथ उसे हाइप भी कर सकते हैं। इससे पिछले सात दिनों में अपलोड किए गए वीडियो में उसकी रैंकिंग बढ़ जाएगी। कंपनी ने कहा कि किसी वीडियो का जितना हाइप होगा, उसकी रैंकिंग उतनी ही अच्छी होगी।

ये क्रिएटर होंगे Hype फीचर के पात्र

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube के Hype फीचर का लाभ सिर्फ वही क्रिएटर उठा सकते हैं, जिनके सब्सक्राइबर की संख्या 50 हजार से कम है। लेकिन क्रिएटर्स के सभी वीडियो को यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन करना होगा। आपको बता दें कि यह फीचर अभी टेस्टिंग लेवल पर है। जल्द ही इस फीचर को दुनियाभर में रोलआउट किया जाएगा।

यूजर्स इस तरह कर सकते हैं मदद

भारत में अभी हाइप फीचर एक्टिवेट नहीं हुआ है। ऐसे में भारतीय दर्शक अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के वीडियो को लाइक और शेयर करके उनकी मदद कर सकते हैं। इसके अलावा सुपर चैट और सुपर स्टिकर जैसे ऑप्शन भी हैं, जिससे क्रिएटर की मदद हो सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts