अखिलेश यादव ने अयोध्या के सांसद को आगे रखा, हाथ पकड़कर संसद तक लाए

अखिलेश यादव, अयोध्या सांसद, हाथ पकड़कर संसद तक लाए, लोकसभा चुनाव, 18वीं लोकसभा, Akhilesh Yadav, Ayodhya MP, brought him to Parliament by holding his hand, Lok Sabha elections, 18th Lok Sabha,

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद संसद के पहले सत्र का सोमवार को पहला दिन था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस दौरान फैजाबाद से जीते अवधेश प्रसाद के साथ नजर आए। अखिलेश यादव ने पीछे चल रहे अवधेश प्रसाद का हाथ पकड़कर उन्हें आगे लाया और मीडिया से भी मिलवाया।

47 दिन में परिपक्व हुए आकाश आनंद! बसपा की मजबूरी या मायावती की रणनीति?

नई सरकार के गठन के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून) को था। लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन विपक्षी भारत गठबंधन के सांसद हाथों में संविधान की प्रति लेकर पहुंचे। जहां विपक्षी दलों ने प्रोटेम स्पीकर का विरोध किया। इधर, समाजवादी पार्टी के सांसदों में खासा उत्साह देखने को मिला।

शाहजहांपुर को सीएम योगी की एक और सौगात, बनेगा विकास प्राधिकरण

संसद सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव समेत सपा के सभी 37 सांसद संसद परिसर में एकजुट नजर आए। इस दौरान जब अखिलेश यादव सभी सांसदों के साथ संसद भवन के अंदर जा रहे थे, तो उन्होंने तीसरी पंक्ति में खड़े फैजाबाद-अयोध्या सीट से सांसद अवधेश प्रसाद का हाथ पकड़कर उन्हें आगे लाया और अपने साथ खड़ा कर दिया। अवधेश प्रताप का हाथ पकड़कर अखिलेश यादव संसद भवन के अंदर गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts