UP Weather: यूपी में 3 दिन कहीं लू-कहीं बारिश, फिर जमकर होगी बरसात

UP Weather, उत्तर प्रदेश मानसून, बारिश, आज 24 जिलों में बारिश की संभावना, बिहार में मॉनसून दस्तक, UP Weather, Uttar Pradesh Monsoon, Rain, Possibility of rain in 24 districts today, Monsoon knocks in Bihar,

UP Weather Update: बिहार में मॉनसून दस्तक दे चुका है। इसी के प्रभाव बिहार से सटे यूपी के हिस्सों में नजर आने लगा है। यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश के मौसम में नरमी आ गई है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी गर्मी बरकरार है।

बारिश के बाद मौसम में कुछ नरमी आई

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद मौसम में कुछ नरमी आई है। हालांकि अभी भी प्रदेश के कुछ इलाकों में लू का कहर जारी है। साथ ही कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश का भी अलर्ट है। हालांकि देशभर का सबसे ज्यादा तापमान भी इसी राज्य में बना हुआ है। 21 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उरई में सबसे ज्यादा तापमान 44।6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आइये जानते हैं, आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है और मॉनसून पर क्या अपडेट है।

UP Weather, उत्तर प्रदेश मानसून, बारिश, आज 24 जिलों में बारिश की संभावना, बिहार में मॉनसून दस्तक, UP Weather, Uttar Pradesh Monsoon, Rain, Possibility of rain in 24 districts today, Monsoon knocks in Bihar,

आज 24 जिलों में बारिश की संभावना

दरअसल, बिहार में मॉनसून दस्तक दे चुका है। इसी के प्रभाव बिहार से सटे यूपी के हिस्सों में नजर आने लगा है। यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश के मौसम में नरमी आ गई है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी गर्मी बरकरार है। हालांकि यहां भी पहले के मुकाबले कुछ राहत देखी जा रही है। आज के मौसम की बात करें तो पूरे उत्तर प्रदेश में आज कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं लू जारी रहेगी। इसके अलावा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। IMD के मुताबिक, शनिवार को राज्य के 24 जिलों में बारिश की संभावना है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम

कल (22 जून) यूपी का उरई, प्रयागराज, कानपुर,आगरा, अलीगढ़, हरदोई और फुरसतगंज सबसे गर्म इलाके रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में 24 जून तक कुछ स्थानों पर लू की स्थिति रहेगी जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। फिर 25 जून से यहां अधिकतर इलाकों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। जिसे प्री मॉनसून बारिश कहा जा सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts