NEET Paper Leak मामला: ‘बुला लो मेरे PS और PA को, गलती की है तो कर लो गिरफ्तार… हमको दिक्कत नहीं: बोले तेजस्वी

NEET Paper Leak मामला, पर्सनल सेक्रेटरी प्रीतम कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मुख्य आरोपी, पेपरलीक मामला, पीएस प्रीतम कुमार, NEET Paper Leak case, Personal Secretary Pritam Kumar, Former Deputy CM Tejashwi Yadav, Main accused, Paper leak case, PS Pritam Kumar,

NEET Paper Leak मामले में अपने पर्सनल सेक्रेटरी प्रीतम कुमार का नाम सामने आने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि अगर उनके पीएस ने गलती की है तो सरकार को उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार पर मुख्य आरोपी को बचाने का भी आरोप लगाया है।

NEET Paper Leak मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पर्सनल सेक्रेटरी की भूमिका सामने आने के बाद बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अगर उसकी गलती है तो सरकार उसे गिरफ्तार कर ले मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

पेपरलीक मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा ‘PA, PS सबको बुलाए और पूछताछ करें

तेजस्वी यादव ने नीट परीक्षा पेपरलीक मामले में अपने पीएस की भूमिका पर कहा, ‘PA, PS सबको सीएम बुलाए और पूछताछ करले, EOU ने कुछ नहीं कहा है हमारे PA पर, ये तो सिर्फ विजय सिन्हा बोल रहे हैं लेकिन सीएम को मैं कहता हूं कि मेरे PA को बुलाकर पूछताछ कर ले।’

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘किंगपिन को बचाना चाहते हैं इसलिए मामले को डाइवर्ट कर रहे हैं, तस्वीर सामने आई है सम्राट चौधरी के साथ आरोपी की, उस पर क्या बोलेंगे, बुला ले मेरे सहायक को और अगर गलती की है तो गिरफ्तार कर लें, हमको कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मेरा नाम घसीटने से कुछ नहीं होगा।’ तेजस्वी यादव ने कहा पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद है उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।’

बता दें कि नीट पेपर लीक को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है और एक दिन पहले बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरोप लगाया था कि पेपर लीक कराने वाले आरोपियों के लिए तेजस्वी यादव के पर्सनल सेक्रेटरी प्रीतम कुमार ने ही कमरों की बुकिंग करवाई थी।

विजय सिन्हा ने लगाया था गंभीर आरोप

विजय सिन्हा ने कहा था, ‘तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी प्रदीप के जरिए मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए कमरा बुक करवाया था। उन्होंने आगे कहा, गेस्ट हाउस में जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे प्रीतम से जुड़े हुए हैं और प्रीतम पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पीएस हैं।

कौन हैं तेजस्वी के पीएस प्रीतम कुमार

प्रीतम कुमार (उम्र- 52 साल) बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। अगस्त 2022 में उन्हें नई पदस्थापना मिली और तेजस्वी यादव का निजी सचिव (सरकारी) बनाया गया। प्रीतम के पिता का नाम सुभाष चंद्र निराला है। वे बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts