पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, फिर खुद भी लगा लिया फांसी

पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद भी लगा लिया फांसी, हत्या, हेंगल बंजारा, दशोदा बंजारे, Husband murdered his wife by slitting her throat, then hanged himself, murder, Hengal Banjara, Dashoda Banjare

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां देर रात पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। वहीं घटनास्थल पर पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर और उतई थाना प्रभारी मनीष शर्मा भी डटे रहे. यह मामला उतई थाना क्षेत्र का है।

पत्नी दशोदा बंजारे की धारदार हत्यार से गला रेतकर की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग के खोपली गांव निवासी हेंगल बंजारे ने पहले अपनी पत्नी दशोदा बंजारे की धारदार हत्यार से गला रेतकर हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस पूरे कांड को हेंगल बंजारे ने अपने खेत के स्टोर रूम में रात लगभग 11 बजे अंजाम दिया है। मारने से पहले पति हैंगल बंजारे दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया था। 3 घंटे की मशक्कत के बाद दरवाजा को तोड़ा गया तब जाकर का शवों का पंचनामा किया गया।

पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद भी लगा लिया फांसी, हत्या, हेंगल बंजारा, दशोदा बंजारे, Husband murdered his wife by slitting her throat, then hanged himself, murder, Hengal Banjara, Dashoda Banjare

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि सुबह 7 बजे से हेंगल बंजारे और उसकी पत्नी खेत गए हुए थे. सुबह 10 तक बच्चों के साथ खेत में सभी ने काम किया। उसके बाद हेंगल बंजारे ने वारदात को अंजाम दिया है। उतई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर मृतक ने इतना घातक कदम क्यों उठाया और फांसी के फंदे पर क्यों झूला? घटना की जांच के लिए पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts