छत्‍तीसगढ़ में शैक्षणिक कैलेंडर जारी, इस दिन से भेरे जाएंगे UG-PG के लिए ए‍डमिशन फार्म

ए‍डमिशन फार्म, छत्‍तीसगढ़, शैक्षणिक कैलेंडर जारी, CG College Admission News, बीए, बीएससी, बीएससी होमसाइंस, बीकॉम, बीसीए प्रोग्राम, शैक्षणिक कैलेंडर, Admission Form, Chhattisgarh, Academic Calendar Released, CG College Admission News, BA, B.Sc., B.Sc. Home Science, B.Com, BCA Program, Academic Calendar,

CG College Admission News: छत्‍तीसगढ़ में सेशन 2024-25 के लिए कॉलेजों में यूजी (UG) फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जून से शुरू होने जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 2024-25 सेशन में प्रवेश व पढ़ाई को लेकर शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है। इस कलैंडर के अनुसार 31 जुलाई तक सामान्य तौर एडमिशन लिया जा सकता है और कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त तक एडमिशन दिए जाएंगे।

पिछली साल 16 जून से शुरु हुए ए‍डमिशन

कॉलेजों में पिछली बार फर्स्ट ईयर के एडमिशन 16 जून से शुरू हुए थे। उच्च शिक्षा से जुडे हुए प्रदेश में करीब साढ़े छह सौ (650) कॉलेज हैं। इस बार यूजी फर्स्ट ईयर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू हो रही है। इसके तहत कोर्स में कई तरह के बदलाव भी किए जा रहे हैं और बदलाव आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं।

National Policy on Education होगी लागू

National Policy on Education के तहत ही प्रदेश के कॉलेजों में ए‍डमिशन होंगे। मीडिया रिर्पोट्स की माने तो इस साल 2024 में बीए, बीएससी, बीएससी होमसाइंस, बीकॉम, बीसीए प्रोग्राम के लिए ही एनईपी (National Policy on Education) लागू हो रही है।

इसकी गाइडलाइन तैयार हो गई है। अगले सप्ताह सिलेबस कमेटी की बैठक है। इसके बाद एनईपी (National Policy on Education) को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक कॉलेजों के यूजी-पीजी कोर्स में एडमिशन 12वीं व ग्रेजुएशन के नंबर के आधार पर होंगे। प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। इसके लिए एडमिशन फॉर्म कॉलेजों के पोर्टल से भरे जाएंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts