Steve Jobs: 1974 में स्टीव जॉब्स ने कुंभ मेले को लेकर जताई थी ये इच्छा, 4.3 करोड़ में बिका लेटर

Apple Steve Jobs India Trip: एपल कंपनी की शुरुआत करने से पहले स्टीव जॉब्स ने भारत की यात्रा की थी. यहां आने से पहले दोस्त टिम ब्राउन को लिखे एक पत्र में उन्होंने भारत आने की इच्छा व्यक्त की थी. 1974 में लिखे इस पत्र में जॉब्स ने टिम से कहा कि वे कुंभ मेले में जाना चाहते हैं. यह पत्र करीब 4.32 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ. इस पत्र ये यह पता चलता है कि एपल का सफर शुरू करने से पहले उनकी लाइफ में क्या हो रहा था. वे क्या पाने की कोशिश में थे.

बताया जा रहा है कि जब स्टीव जॉब्स ने यह पत्र लिखा था तब वे मात्र 19 साल के थे. उन्होंने अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को यह पत्र लिखा. उन्होंने इस दौरान टिम को भारत जाने की पूरी योजना को बताया. उन्होंने ले​टर में लिखा कि वे कुंभ मेला जाना चाहते हैं. स्टीव जॉब्स ने इस पत्र का अंत ‘शांति’ लिखकर किया. इसे हिंदू मान्यता के अनुसार, शांति और अमन के लिए उपयोग किया जाता है.

50 वर्ष पहले आए थे स्टीव जॉब्स

स्टीव जॉब्स ने पत्र उस समय लिखा, जब वे कुछ बड़ा करने की सोच रहे थे. इस बीच उन्होंने एक पत्र लिखा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 1974 में जॉब्स भारत आए और यहां से वे उत्तराखंड में नीम करौली बाबा के आश्रम आए. मगर उन्हें यह पता चला कि आध्यात्मिक गुरू बीते वर्ष गुजर गए.

भारत में सात माह तक रहे

स्टीव कैंच धाम में रुके. उन्होंने नीम करौली बाबा की शिक्षा पर चलने का फैसला लिया. यहां पर उन्होंने सात माह गुजारे. बाद में मानसिक रूप से मजबूत बनकर अमेरिका   वापस लौटे. उनका व्यक्तित्व पूरी तरह से बदला था. यह एपल की सफलता में दिखा भी.

महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की वाइफ

स्टीव जॉब्स कुंभ मेले में नहीं पहुंचे. इस बार उनकी वाइफ लॉरेन पॉवेल जॉब्स उनकी  इच्छा को पूरा करने के लिए महाकुंभ में आई हैं. उनके साथ 40 लोगों की एक टीम है.  स्टीव जॉब्स के लेटर की नीलामी ऑक्शन साइट Bonhams ने की है.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment