कल का मौसम 06 जनवरी 2025: दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना और बढ़ेगी ठंड, उत्तर-भारत में जारी शीतलहर, पढ़िए वेदर अपडेट

कल का मौसम 06 जनवरी 2025: दिल्ली में इस समय शीतलहर का प्रकोप जारी है। रविवार को तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तेज हवाएं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हैं। इससे ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी सोमवार को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश की संभावना है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उधर उत्तर- प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में धुंध और शीतलहर का कहर जारी है।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने सुबह के समय घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे शहर में विजिबिलिटी कम हो सकती है। शाम और रात में भी धुंध और हल्का कोहरा रहने की संभावना है, जिससे हवा की गुणवत्ता और विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा। इससे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक इससे धुंध तो छटेगी लेकिन तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा।

जानें कल आपके यहां कितना रहेगा तापमान

 

शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 11 18
नोएडा 11 18
गाजियाबाद 11 18
पटना 12 17
लखनऊ 12 18
जयपुर 09 23
भोपाल 09 27
मुंबई 21 32
अहमदाबाद 13 30
जम्मू 10 20

 

राजस्थान में कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा

राजस्थान में रविवार सुबह कहीं-कहीं पर घने से अति घना कोहरा रहा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में आगामी चार से पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आगामी 10-12 जनवरी को एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

शिमला में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड

हिमाचल प्रदेश के शिमला में जनवरी माह में ज्ञात मौसम इतिहास का सबसे अधिक अधिकतम तापमान शुक्रवार को दर्ज किया गया। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले, शहर में साल के पहले महीने में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस 30 जनवरी 2006 को दर्ज किया गया था। इस बीच, विभाग ने रविवार को शिमला, किन्नौर, लाहौल और स्पीति, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में बर्फबारी और बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में रविवार और सोमवार को हिमपात और बारिश होने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि हिमाचल के ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी का दौर मंगलवार तक जारी रह सकता है। उसने अनुमान जताया कि आठ जनवरी से पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment