Sambhal Bawari Excavation: 15 दिन तक चले बावड़ी की खुदाई में कई रहस्य आए सामने, 250 साल पुराना मंदिर का क्या है सच?

Sambhal Bawari Excavation: उत्तर प्रदेश के संभल में बावड़ी की खुदाई जारी है. खुदाई को 15 दिन हो चुके हैं. वहीं, अब खुदाई रोक दी गई है. ASI के अधिकारी ने खुदाई रुकवाते हुए कहा कि बावड़ी के अंदर की दीवारें काफी कमजोर हैं और अगर खुदाई नहीं रुकी तो दीवार गिर सकती है या धंस सकती है. जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि हिंदू संगठनों ने दावों के बाद संभल के चंदौसी क्षेत्र में राजा की बावड़ी की खुदाई शुरू की गई थी. इस खुदाई के दौरान मंदिर और कुंड मिले हैं.

बावड़ी की खुदाई में 250 साल पुराना मंदिर का क्या है सच?

चंदौसी तहसील के रहने वाले स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को एक शिकायत पत्र दिया था और दावा किया था कि गणेशपुर गांव में 250 साल पुराना बांके बिहारी का मंदिर है. वहीं, इस मंदिर में एक भव्य कुंड भी है, जिसमें कुल 32 कुएं हैं. अब लोगों की मांग है कि इस मंदिर को पुनर्जीवित किया जाए और इसे एक भव्य धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाए.

खुदाई में 32 कुएं

बता दें कि मंदिर के नाम 125 बीघा जमीन है और मंदिर-कुंड 15 बीघा जमीन पर ही बना हुआ है. शेष जमीन पर अतिक्रमण किया जा चुका है. ग्रामीण की मांग है कि जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और यहां भव्य रूप से मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाए.

125 बीघा जमीन मंदिर के नाम

आपको बता दें कि 1720 में राजा आत्माराम के द्वारा बावड़ी का निर्माण कराया गया था. वहीं, कुछ समय बाद इस पर लोगों ने कब्जा जमा लिया. फिलहाल, बावरी की खुदाई रोक दी गई है. सीसीटीवी कैमरों से पूरे इलाके पर निगरानी रखी जा रही है. स्थिति पर कंट्रोल बनाए रखने के लिए पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई है. संभल में हर रोज खुदाई से नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसा लगता है कि संभल खुद में कई रहस्यों को समेटे हुए है.

संभल में कई रहस्य दफन

संभल उस वक्त काफी चर्चा में आया था, जब कोर्ट के आदेश पर संभल मस्जिद के सर्वे के लिए सर्वे की टीम पहुंची थी. हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका दायर कर यह दावा किया था कि संभल मस्जिद के अंदर हरिहर मंदिर है. वहीं, सर्वे की टीम पर दूसरे पक्षों के लोगों ने पत्थरबाजी कर दी थी और वहां खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था. जिसके बाद संभल में हिंसा की आग भड़क गई थी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment